Vivo का धांसू स्मार्टफोन! ₹35,999 शुरुआती कीमत, कलर चेजिंग तकनीक और दमदार ऑफर्स के साथ खरीदने का शानदार मौका
Vivo V25 Pro launch in India: यह स्मार्टफोन Amoled 6.56" FHD+ स्क्रीन, 4,830mAh बैटरी के साथ आता है. वहीं इसमें 12GB RAM, जिसमें 8GB RAM एक्सटेंज तक का सपोर्ट मिलेगा.
Vivo V25 Pro launch in India: वीवो ने आज यानी 17 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना Vivo V25 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. (Vivo V25 Pro Launched in India) यह स्मार्टफोन Amoled 6.56" FHD+ स्क्रीन, 4,830mAh बैटरी के साथ आता है. वहीं इसमें 12GB RAM, जिसमें 8GB RAM एक्सचेंज तक का सपोर्ट मिलेगा. ग्राहक इस मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज से करा सकते हैं. कंपनी इसे 25 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी. आइए जानते हैं इनकी कीमत, फीचर्स, स्पेक्सिफिकेशंस से लेकर सबकुछ.
Vivo V25 Pro Price and Variants
वीवी वी25 प्रो (Vivo V25 Pro) दो वेरिएंट में शामिल है. इसका 8GB+128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 35,999 रुपए की कीमत में है. वहीं दूसरा 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपए की कीमत में मिलेगा.
Vivo V25 Pro Pre-Booking Date and First Sale
TRENDING NOW
वीवो के प्रो वेरिएंट की आप प्री-बुकिंग करा सकते हैं. इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 17 अगस्त के दोपहर 3 बजे से शुरू हो रही है. वहीं इसकी पहली सेल 25 अगस्त, 2022 से शुरू होगी.
Vivo V25 Pro Discount
फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. इसके अलावा, उन्हें एडिशनल एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 रुपये की छूट मिलेगी.
Vivo V25 Pro specifications
-full HD+ AMOLED डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर
-12GB RAM
-256GB स्टोरेज
-64MP मेन बैक कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-4,830mAh बैटरी
-66W फास्ट चार्जिंग
फोन में 6.53 इंच का full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजल्यूशन 2,376×1,080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है.
Vivo V25 Pro Camera
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है. मेन कैमरे के साथ OIS सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo के इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है.
01:46 PM IST