Vivo U20 28 नवंबर से आएगा सेल में, प्रीपेड मंगाने पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो (Vivo) ने 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 (U20) स्मार्टफोन लॉन्च किया है. डिवाइस दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी और 6जीबी प्लस 64जीबी में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू में क्रमश: 10,990 और 11,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर 28 नवंबर को पहली बार सेल पर आएगा. (Bgr)
स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर 28 नवंबर को पहली बार सेल पर आएगा. (Bgr)
चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो (Vivo) ने 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 (U20) स्मार्टफोन लॉन्च किया है. डिवाइस दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी और 6जीबी प्लस 64जीबी में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू में क्रमश: 10,990 और 11,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर 28 नवंबर को पहली बार सेल पर आएगा.
क्या हैं फीचर्स
Vivo 20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 और 5000 एमएच की बैटरी से लैस है, जो बॉक्स के अंदर 18वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में यू20 को विकसित किया गया है. यह वीवो इंडिया ई-स्टोर में भी 28 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.
Vivo U20 Offer
पहली सेल में कंपनी धमाकेदार डिस्काउंट (Vivo U20 Offer) ऑफर कर रही है. प्रीपेड ऑर्डर करने पर ग्राहक को 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यानि इस फोन का बेस वेरिएंट 9,990 रुपये और दूसरा वेरिएंट 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है स्पेसिफिकेशन
इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में कंपनी ने 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले दिया है. साथ ही फ्रंट कैमरे के लिए वाटर नॉच डिस्प्ले भी है. फोन में Snapdragon 675 AIE चिपसेट है. यह फोन Android 9 पर बेस्ड वीवो की कस्टमाइज UI Funtouch OS 9 पर ऑपरेट करता है. फोन में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी दी है. यह फोन 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है.
06:53 PM IST