स्मार्टफोन को व्हाइट बैकग्राउंड की जगह डार्क मोड पर रखने से क्या ज्यादा चलती है बैटरी?
गूगल का ये कहना है कि लगातार व्हाइट बैकग्राउंट से अपने फोन की बैटरी के उम्र पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
फेसबुक मैसेंजर भी अब डार्क मोड में उपलब्ध है (फोटो- Pixabay).
फेसबुक मैसेंजर भी अब डार्क मोड में उपलब्ध है (फोटो- Pixabay).
पिछले कुछ वर्षों से गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड में ऑफिशियल डार्क मोड की पेशकश की है. गूगल का ये कहना भी है कि लगातार व्हाइट बैकग्राउंट से अपने फोन की बैटरी के उम्र पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. इसका मतलब है कि अगर आप अपने फोन में डार्क थीम या डार्क मोड का इस्तेमाल करें, तो बैटरी लंबे समय तक चलेगी. हालांकि गूगल ने इस बात का कोई जिक्र नहीं किया है कि डार्क मोड का आपकी आंखों पर क्या असर होगा. स्क्रीन की थीम तय करने समय इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आंखों के लिए बेहतर क्या है. कुछ शोध में ये पाया गया है कि आंखों के लिए डार्क मोड बेहतर है.
गूगल ने 2018 में एंड्रायड पाई 9.0 रिलीज करने के साथ ही आधिकारिक रूप से डार्क थीम की पेशकश की थी. इसे एनेबल करते ही फोन के क्विक सेटिंग पैनल, गूगल फीड, ऐप ड्रावर और कई गूगल सिस्टम ऐप में डार्क थीम अप्लाई हो जाती है. इसके अलाला डार्क थीम के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप भी मौजूद हैं.
फेसबुक मैसेंजर भी अब डार्क मोड में उपलब्ध है. मैसेंजर में डार्क मोड सेट करने के लिए मैसेंजर के ऊपर बाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप कीजिए. यहां आपको Dark Mode का ऑप्शन दिखेगा. इसे turn on कर लीजिए. अगर आपको ये फीचर नहीं दिख रहा है तो किसी भी यूजर को crescent moon emoji भेजकर डार्क मोड ऑन किया जा सकता है.
12:22 PM IST