UIDAI का नियम- Aadhaar में नाम, पता और बर्थडेट मिनटों में होगी अपडेट, ऐसे उठाएं फायदा
आधार को मजबूत बनाने और पब्लिक के लिए नियमों को आसान करने के लिए UIDAI लगातार अपडेट करता रहता है. हाल ही में आधार ने अपने नियमों में बदलाव किया था.
आधार केंद्रों की खास बात यह है कि यहां जाने से पहले आपको अपॉाइंटमेंट लेना होता है.
आधार केंद्रों की खास बात यह है कि यहां जाने से पहले आपको अपॉाइंटमेंट लेना होता है.
आधार को मजबूत बनाने और पब्लिक के लिए नियमों को आसान करने के लिए UIDAI लगातार अपडेट करता रहता है. हाल ही में आधार ने अपने नियमों में बदलाव किया था. जिसमें नाम, बर्थडेट और लिंग बदलने को लेकर जानकारी स्पष्ट की गई थीं. लेकिन, इनके अलावा अगर कोई दिक्कत आती है तो क्या करना होगा? इसके लिए UIDAI ने देश के सभी प्रमुख शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं. नए सेवा केंद्र खोलने की प्रक्रिया जारी है. इन आधार केंद्र पर लोग अपने आधार में बदलाव करा सकते हैं. इन केंद्रों से नया आधार भी बनवाया जा सकता है.
आधार केंद्रों की खास बात यह है कि यहां जाने से पहले आपको अपॉाइंटमेंट लेना होता है. इसके बाद ही आप अपने आधार में बदलाव करा सकते हैं. साथ ही नया आधार बनवाने के लिए भी केंद्र से अपॉइंटमेंट लेना होता है. आवेदक को अपना नाम, पता और जन्मतिथि में अपडेट कराना के लिए आधार केंद्रों की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
किस-किस अपडेट के लिए है जरूरी
- नए आधार के लिए आधार केंद्र से अपॉइंटमेंट जरूरी है.
- नाम अपडेट कराने के लिए भी अपॉइंटमेंट जरूरी है.
- पता अपडेट कराने के लिए अपॉइंटमेंट जरूरी है.
- जन्मतिथि अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट जरूरी है.
- मोबाइल नंबर अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट जरूरी है.
- ई-मेल आईडी अपडेट के लिए जरूरी है अपॉइंटमेंट.
- जेंडर अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट जरूरी है.
- बायोमेट्रिक अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट जरूरी है.
#AadhaarInNews
— Aadhaar (@UIDAI) November 21, 2019
UIDAI has opened Aadhaar Seva Kendras across India where you can update or change your details. These #AadhaarSevaKendra are now open 7 days a week.
Read more: https://t.co/MC5PzbXbk3
TRENDING NOW
घर बैठे ले सकते हैं अपॉइंटमेंट
- आधार केंद्र से घर बैठे भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है.
- इसके लिए UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) से अपॉइंटमेंट बुक करना होगा.
- UIDAI की वेबसाइट पर 'My Aadhaar' कॉलम पर जाएं. 'Book An Appointment' टैब को खोलें.
- यहां सिटी लोकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसमें आपको अपना शहर चुनना होगा. इसके बाद ''Proceed To Book An Appointment' पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा. इसमें तीन ऑप्शन हैं- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट. इनमें से भी जो भी आपकी जरूरत है उसका चयन करें.
- आप आधार अपडेट ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालकर एप्लीकेशन को वेरीफाई करना होगा.
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद वहां दिए गए फॉर्म में अपनी डिटेल भर दें. फॉर्म में अपॉइंटमेंट से जुड़ी डिटेल पूछी जाती है. डिटेल भरने के बाद अपॉइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट चुनना होगा.
- सब्मिट करने से पहले अपॉइंटमेंट डिटेल्स का प्रिव्यू कर लें. इसके बाद सब्मिट कर दें. अगर कोई चेंज करना है तो प्रिवियस बटन के टैब पर क्लिक करें. आपकी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर ली जाएगी.
- इसके बाद आधार सेवा केंद्र जाकर आपको आधार अपडेट, नया आधार जैसी सुविधाओं में मदद की जाएगी. आपके टाइम स्लॉट पर किसी और को वक्त नहीं दिया जाएगा.
03:13 PM IST