Twitter ने लिया बड़ा निर्णय, एक दिन में 400 से ज्यादा नए हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकेंगे
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने स्पैम भेजने वालों पर लगाम लगाने के लिहाज से सोमवार को फैसला लिया कि कोई भी यूजर अब एक दिन में 400 से ज्यादा नए हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकेगा.
ट्वीटर ने एक दिन में ट्वीटर हैंडल फॉलो करने की सीमा घटाई (फाइल फोटो)
ट्वीटर ने एक दिन में ट्वीटर हैंडल फॉलो करने की सीमा घटाई (फाइल फोटो)
यदि आप नियमित तौर पर ट्वीटर का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने स्पैम भेजने वालों पर लगाम लगाने के लिहाज से सोमवार को फैसला लिया कि कोई भी यूजर अब एक दिन में 400 से ज्यादा नए हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकेगा. सैन फ्रांसिस्को स्थित इस कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब कोई भी यूजर एक दिन में 400 से ज्यादा हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकता है. पहले यह संख्या 1000 थी.
घटाई गई फॉलो करने की सीमा
ट्विटर की संरक्षा टीम ने ट्वीट किया है, ‘‘फॉलो, अनफॉलो, फॉलो, अनफॉलो. कौन करता है ऐसा? स्पैमर्स (स्पैम संदेश भेजने वाले).’’टीम ने लिखा है, इसलिए हम एक दिन में फॉलो किए जाने वाले हैंल्डस की संख्या को 1000 से घटाकर 400 कर रहे हैं. आप चिंता ना करें. आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. गौरतलब है कि ट्विटर की नीतियां स्पैम भेजने को प्रतिबंधित करती हैं.
ट्वीटर ने स्थापित किया केंद्र
गौरतलब है कि आम चुनाव से ट्विटर ने भारत के लिये विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र स्थापित किया. इसके केंद्र के जरिये लोग देश में राजनीतिक विज्ञापनों का ब्योरा देख सकते हैं. यहां विज्ञापन देने वालों का खर्च तथा उसके प्रभाव के आंकड़े भी प्रदर्शित किए जाते है. कंपनी ने राजनीतिक विज्ञापनों के लिये नियम कड़े कर ट्वीटर पर पारदर्शिता लाने के लिय यह कदम उठाया है.
TRENDING NOW
मार्च से उपलब्ध कराई गई ये सेवा
ट्वीटर ने 19 फरवरी को एक ब्लॉग में लिखा था कि इस नीति को भारत समेत कुछ अन्य देशों में 11 मार्च से लागू किया जाएगा. इससे केवल प्रमाणित विज्ञापनदाताओं को ही इस मंच पर राजनीतिक विज्ञापन की अनुमति मिलेगी.
ये जानकारी भी हो सकेगी उपलब्ध
ट्विटर की इस नई सेवा के जरिए यह जानना आसान हो जाएगा कि पर कौन राजनीतिक विज्ञापन दे रहा है और उसपर कितना पैसा खर्च हुआ है. यह भी जाना जा सकेगा कि किस आबादी को ध्यान में रखकर यह विज्ञापन जारी किया गया है. गौतलब है कि हाल ही में भारत सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर अवांछित माध्यमों से देश की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोई भी कोशिश की गयी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
09:15 AM IST