Instagram Blue Tick: इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाना है बहुत आसान! बस करना होगा छोटा सा काम
Instagram Blue Tick: इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड बैज पाने के लिए यूजर को कई स्टेप्स फॉलो करने होंगे. अकाउंट ऑथेंटिक, अकाउंट पब्लिक, Bio समेत कई चीज़ें आपको अपडेट करनी होंगी.
Instagram Blue Tick: मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम के कई लोग दीवाने हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आम यूजर्स से लेकर ब्लू वेरिफाइड वाले बड़े-बड़े क्रिएटर्स ने अपने अच्छे कंटेंट से लोगों को काफी इम्प्रेस कर रखा है. अब अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फेसबुक की तरह वेरिफाइड अकाउंट चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. हालांकि इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट के लिए वेरिफाइड या फिर ब्लू टिक पाने के लिए यूजर और अकाउंट को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. वहीं हर कोई अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिक नहीं पासकते हैं. इंस्टाग्राम अपने आप भी किसी यूजर को ब्लू टिक नहीं देता है. इसके लिए यूजर्स को अपनी रिक्वेस्ट सब्मिट करनी होती है. आइए जानते हैं जानते हैं कैसे पाएं इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड बैज.
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिप पाने के लिए इन शर्तों का करें पालन
इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड बैज पाने के लिए यूजर का अकाउंट ऑथेंटिक होना चाहिए. साथ ही अकाउंट पब्लिक होना चाहिए. वहीं Bio में भी कुछ चीज़ों को ऐड करना पड़ता है. इतना ही नहीं, प्रोफाइल फोटो और अकाउंट एक्टिव भी होना चाहिए. आइए जानते हैं किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
ब्लू टिक के लिए ऐसे करें अप्लाई
- एंड्रॉयड और iOS यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप पर ब्लू टिक पाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने डिवाइस में Instagram ऐप ओपन करें. उसके बाद उस अकाउंट से लॉग इन करें, जिसके लिए वेरिफाइड टिक पाना चाहते हैं.
- फिर राइट साइड में सबसे नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में बनी तीन होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करें.
- अब कई ऑप्शन आएंगे, उनमें से सेटिंग को सिलेक्ट कर लें.
- फिर Account पर क्लिक करके Request Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Confirm Authenticity सेक्शन में यूजरनेम, पूरा नाम और डॉक्यूमेंट टाइप सिलेक्ट कर लें.
- फिर Confirm Notability में कैटेगरी आदि सिलेक्ट करें.
- इसके बाद सबसे अंतिम सेक्शन Links (Optional) होगा.
- अब सब कुछ भरने के बाद सबसे नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा करते ही आपकी रिक्वेस्ट सब्मिट हो जाएगी और इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन करने के बाद आपको वेरिफाइड बैज दे देगा.
01:27 AM IST