आपके पर्सनल डेटा को सेफ रखने के लिए Google लाया सबसे खास फीचर, यूजर्स की होगी टेंशन दूर
Google Results About You tool: गूगल ने अपने कस्टमर्स के लिए 'रिजल्ट अबाउट यू' टूल को लॉन्च किया है, जिसमें वह बड़ी आसानी से गूगल सर्च में मौजूद अपनी पर्सनल जानकारी को हटा सकते हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Google Results About You tool: आज के समय में किसी भी जानकारी के लिए अधिकांश लोग गूगल के पास जाते हैं. एक सर्च पर आपको यहां कुछ भी मिल जाता है. कई बार आपकी निजी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, पता, ईमेल एड्रेस आदि भी गूगल पर देखने को मिल जाता है. ऐसे में यह आपकी प्राइवेसी पर बड़ा खतरा हो सकता है. अगर आप अपनी निजी जानकारी गूगल सर्च से हटाना चाहते हैं, तो अब यह और भी आसान है. Google ने एक नई प्राइवेसी फीचर को शुरू कर दिया है, जो लोगों को उनकी पर्सनल जानकारी वाले सर्च रिजल्ट को हटाने के लिए डायरेक्ट रिक्वेस्ट करने की अनुमति देगा.
अगले साल से आ जाएगा ये फीचर
गूगल ने एक ट्वीट में कहा, "आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, आज हम 'रिजल्ट अबाउट यू' टूल को रोल आउट कर रहे हैं, ताकि आप डायरेक्ट Google ऐप से ऐसे सर्च रिजल्ट को हटाने का अनुरोध कर सकें, जिनमें आपकी पर्सनल फोन नंबर, घर का पता या ईमेल आदि दिख रहे हों."
Your privacy = our priority. 🔒
— Google (@Google) September 28, 2022
Today, we're rolling out the Results about you tool — so you can easily request the removal of search results that contain your personal phone number, home address or email address, right from the Google app. #SearchO pic.twitter.com/JeNZr8rl2c
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गूगल ने आगे कहा कि अगले साल की शुरुआत में, यदि नए सर्च रिजल्ट सामने आते हैं तो आप अलर्ट में भी ऑप्ट इन कर सकेंगे, ताकि आप उन्हें तुरंत हटाने का अनुरोध कर सकें. तो आप शांति से इस बात को मान सकते हैं कि हम आपकी पर्सनल जानकारी को पर्सनल रखने में मदद कर रहे हैं.
क्या है गूगल का 'रिजल्ट अबाउट यू' फीचर
Google ने इस नए फीचर "Results about you" टूल की घोषणा इस साल की शुरुआत में अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान किया था. अब इस फीचर को कुछ यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है.
कैसे काम करता है ये फीचर
गूगल का यह नया फीचर आपको गूगल सर्च पर मिलने वाली निजी जानकारी जैसे जैसे घर का पता, ईमेल पता, फ़ोन नंबर या अन्य किसी प्राइवेट डेटा को हटाने की सुविधा देता है.
इसके लिए बस आपको प्रत्येक रिजल्ट के टॉप राइट में मौजूद तीन बिंदु वाले ओवरफ़्लो मेनू पर क्लिक करें. इसमें मौजूद 'About this Result' पैनल पर एक नया "Remove result" ऑप्शन खुलता है. यह आपको स्क्रीन में नीचे की और दिखाई देता है.
अभी वर्तमान में किसी को भी अपने पर्सनल जानकारी को हटाने के लिए, आपको Google सपोर्ट पेज जाना होगा और उस URL वाला एक फॉर्म भरना होगा, जिसे आप सर्च रिजल्ट से हटाना चाहते थे.
अब इस नए टूल की सहायता से आप इसकी निगरानी भी कर सकते हैं. इसके साथ ही "All requests" फीड में आपके पास "In progress" और "Approved" जैसे फिल्टर हैं. यह पेज आपको एक पूर्वाभ्यास के साथ एक नया अनुरोध करने देता है जिसमें "आप इस परिणाम को क्यों निकालना चाहेंगे?"
05:21 PM IST