ये हैं 20,000 रुपये से कम कीमत के 4 स्मार्टफोन्स, 6GB रैम और शानदार फीचर्स से हैं लैस
6GB रैम से लैस ये हैं 20,000 रुपये कम कीमत के 4 शानदार स्मार्टफोन्स.
20000 रुपये से कम कीमत के ये हैं 4 शानदार स्मार्टफोन्स, 6GB रैम से हैं लैस (फोटो : BGR)
20000 रुपये से कम कीमत के ये हैं 4 शानदार स्मार्टफोन्स, 6GB रैम से हैं लैस (फोटो : BGR)
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में 6GB रैम होना अब आम बात है. हेवी ग्राफिक्स वाले गेम और ज्यादा मेमोरी लेने वाले एंड्रॉयड ऐप्लिकेशंस को स्मूथली रन करने के लिए ज्यादा रैम की जरूरत होती है. कई कंपनियों ने 6GB रैम से लैस शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो न सिर्फ 6GB रैम से लैस हैं बल्कि इनके फीचर्स भी शानदार हैं.
Realme 2 Pro
Realme 2 Pro की कीमत 15,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ही इसमें दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro का रियर कैमरा 16MP+2MP का है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है.
TRENDING NOW
Xiaomi Mi A2
Xiaomi Mi A2 की कीमत 18,999 रुपये है. इसमें स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ऑपरेटिंग सिसटम के तौर पर इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है और चर्चा है कि इसे जल्द ही एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिलने वाला है. फोन के रियर साइड में डुअल कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन इसका प्राइमरी सेंसर 12MP और सेकंडरी सेंसर 20MP का है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 20MP का सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी, क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Vivo V9 Pro
15,990 रुपये की कीमत वाले Vivo V9 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा फोन के टॉप में नॉच मौजूद है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GB रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 64GB है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में भी ऑपरेटिंग सिसटम के तौर पर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है. स्मार्टफोन के रियर साइड में डुअल कैमरा (13MP+2MP) दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा है.
Asus Zenfone Max Pro M1
Asus Zenfone Max Pro M1 की कीमत 13,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर ऑपरेट करता है. इसके साथ ही यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. इसके रियर साइड में 13MP+5MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है.
05:23 PM IST