Tecno Pova 4 Launch: कम कीमत, 6000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 4 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ
Tecno Pova 4 Launch: टेक्नो ने आज भारतीय बाजार में अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 15,000 रुपए से कम कीमत हो सकती है. Tecno Pova 4 स्मार्टफोन कई देशों में पहले से उपलब्ध है. अब भारत में Tecno Pova 4 को आधिकारिक तौर पर अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट किया गया है.
Tecno Pova 4
Tecno Pova 4
Tecno Pova 4 Launch: भारतीय मार्केट में टेक्नो (Tecno) अपने किफायती समर्टफोन के लिए जाना जाता है. कंपनी की ओर से आज भारत में Tecno Pova 4 फोन को लॉन्च कर दिया है. टेक्नो ने अपने पोवा 3 (Tecno Pova 3) स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन पेश किया है. कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में पेश किया है. फोन में कंपनी बड़ी बैटरी के साथ पंच-होल डिस्प्ले (Punch Hole Display) ऑफर कर रही है. साथ ही इसमें आपको मीडियाटेक हेलियो जी 99 प्रोसेसर (MediaTek Helio G99 Processor) मिल रहा है. आइए जानते हैं फोन से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Pova 4 की कीमत और उपलब्धता
Tecno Pova 4 को आधिकारिक तौर पर अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट किया गया है. फोन की शुरुआती कीमत 15,000 रुपए है.
Tecno Pova 4 से स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Pova 4 एक बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको 6.82 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन की स्क्रीन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट (90 Hz Refresh Rate) सपोर्ट से साथ है. इसमें 128 जीबी तक की UF2.2 स्टोरेज और 8 जीबी तक LPDDR4X RAM है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करेगा. साथ ही हैंडसेट में एक ड्यूल गेम इंजन भी है.
6,000 mAh की है बैटरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हैंडसेट 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है.
ड्यूल कैमरा सेटअप
आपको स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें एक 50 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का होगा. साथ में स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश (LED Flash) का सपोर्ट भी है. फोन के डिस्प्ले के वॉटरड्रॉप नॉच में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है.
फोन की अन्य विशेषताएं
फोन की अन्य विशेषताओं के बारे में बात करें तो फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और स्टीरियो स्पीकर, ड्यूल-बैंड वाई-फाई हैं. इसके अलावा स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी है. Tecno Pova 4 दो रंगो में लॉन्च हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:37 PM IST