इस कंपनी ने भारत में अपना पहला Android 9 फोन उतारा, यह रखी कीमत
हांगकांग की कंपनी-ट्रांसियन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी टेक्नो मोबाइल ने सोमवार को भारत में अपना पहला 'कैमन आईस्काई 3' स्मार्टफोन लांच कर दिया. 'एंड्रोयड 9 पाई' से लैस स्मार्टफोन की कीमत 8,599 रुपये है.
मोबाइल में मल्टीपल एप्स, सरल नेवीगेशन और डिजिटल फीचर दिए गए हैं. (फोटो : Twitter)
मोबाइल में मल्टीपल एप्स, सरल नेवीगेशन और डिजिटल फीचर दिए गए हैं. (फोटो : Twitter)
हांगकांग की कंपनी-ट्रांसियन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी टेक्नो मोबाइल ने सोमवार को भारत में अपना पहला 'कैमन आईस्काई 3' स्मार्टफोन लांच कर दिया. 'एंड्रोयड 9 पाई' से लैस स्मार्टफोन की कीमत 8,599 रुपये है.
'हाई ऑपरेटिंग सिस्टम (हाईओएस) 4.6' से लैस और 'एंड्रोएड पाई' पर आधारित 'ऑफलाइन स्पेसिफिक' स्मार्टफोन में 6.2 इंच की नोच्ड डिस्प्ले, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई), आठ मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ-साथ 13 मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है.
फोन में उपयोग किए गए ओएस में स्मार्ट पैनल जैसे फीचर्स के साथ मल्टीपल एप्स, सरल नेवीगेशन और डिजिटल फीचर दिए गए हैं. 'ट्रांजिशन इंडिया' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरिजीत तलपात्रा ने कहा, "'कैमन आईस्काई 3' एआई क्षमता से लैस डिवाइस है जो ऐसे टैक-सेवी युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो अधिक तेज, अधिक स्मार्ट, हर प्रकार की रोशनी में सक्षम कैमरे, दमदार बैटरी और नवीनतम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन चाहते हैं."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एआई फेस अनलॉक फीचर और फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ 'कैमन आईस्काई 3' को 100 दिनों की निशुल्क रिप्लेसमेंट तथा एक महीने की एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा है.
05:55 PM IST