सैमसंग ने 5G गैलेक्सी नोट10 स्मार्टफोन से पर्दा हटाया, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने एक और एडवांस फोन रिलीज किया है. कंपनी ने अपने सबसे एडवांस गैलेक्सी नोट10 (Galaxy Note 10) स्मार्टफोन की लाइन अप के साथ हाईटेक एस (स्टाइलस) पेन एक्सपीरिएंस पर से परदा हटाया है.
गैलेक्सी नोट10 में 6.3 इंच का एफएचडी प्लस डिस्पले है. (BGR)
गैलेक्सी नोट10 में 6.3 इंच का एफएचडी प्लस डिस्पले है. (BGR)
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने एक और एडवांस फोन रिलीज किया है. कंपनी ने अपने सबसे एडवांस गैलेक्सी नोट10 (Galaxy Note 10) स्मार्टफोन की लाइन अप के साथ हाईटेक एस (स्टाइलस) पेन एक्सपीरिएंस पर से परदा हटाया है. गैलेक्सी नोट10 में 6.3 इंच का एफएचडी प्लस डिस्पले, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है तथा यह 5जी रेडी फोन है.
12 GB रैम
गैलेक्सी नोट10प्लस में 12 जीबी रैम और इतना ही इंटरनल स्टोरेज है. इसका 5जी-रेडी वैरिएंट में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 1 टीबी और बढ़ाया जा सकता है.
5 जी वेरिएंट भी लॉन्च
नोट 10 के 4जी वेरिएंट की कीमत 949 डॉलर से शुरू होती है, जबकि वैश्विक बाजारों में इसकी कीमत 1,049 डॉलर होगी. नोट 10 प्लस के 4जी वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर से शुरू होती है, जबकि 5जी वेरिएंट की कीमत 1,299 डॉलर से शुरू होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में कीमत का पता नहीं
भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी, इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है. ये फोन एंड्रायड 9 (पाई) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे. भारतीय बाजार में लांच किए जाने वाले फोन का निर्माण भारत में ही किया जाएगा.
हर ग्राहक की पसंद
सैमसंग के अध्यक्ष और CEO (आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशंस खंड) डीजे कोह ने कहा कि गैलेक्सी नोट10 को ग्राहक की पसंद के हिसाब से डिजाइन किया गया है. गैलेक्सी नोट 10 तेजी के साथ बेहतर तरीके से करने में मदद करेगा.
05:44 PM IST