SAMSUNG इस वजह से बेच रही है सस्ते में स्मार्टफोन, ₹29000 तक का मिलेगा फायदा
SAMSUNG: अगर आप Galaxy S10+ (1टीबी स्टोरेज) स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आप इस 1,13900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीतम 129000 रुपये है.
इस ऑपर में आपको नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है.(जी बिजनेस)
इस ऑपर में आपको नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिल रही है.(जी बिजनेस)
GALAXY turns 10 years: कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (SAMSUNG) अपने गैलेक्सी (GALAXY) सीरीज के 10 साल पूरे होने के मौके पर अपने कस्टमर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है. इसमें कंपनी गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है. सैमसंग की वेबसाइट के मुताबिक, इस ऑफर में 29000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. अगर आप सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है. इसमें आपको सस्ते दाम पर गैलेक्सी सीरीज के कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे. कम बजट से लेकर ज्यादा बजट के स्मार्टफोन खरीदने का ऑप्शन मिलेगा.
इन स्मार्टफोन पर मिलेगा फायदा
सैमसंग के Galaxy Note10 या Note10+, Galaxy S10e या S10 या S10+ और Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन पर आप डिस्काउंट समेत दूसरे फायदे ले सकते हैं. Galaxy Note10+ स्मार्टफोन (512 जीबी स्टोरेज) जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, को आप महज 89999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत (सैमसंग की वेबसाइट के मुताबिक) 95000 रुपये है. इसी तरह, इसी स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 85000 रुपये है.
इसी तरह, अगर आप Galaxy S10+ (1टीबी स्टोरेज) स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आप इस 1,13900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीतम 129000 रुपये है. 512 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन आप 87900 रुपये में खरीद सकेंगे. इन स्मार्टफोन की खरीद पर एचडीएफसी बैंक का 6000 रुपये का कैशबैक भी शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर आप Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस पर भी आपको राहत मिलेगी. अगर आप Galaxy A70s (8जीबी रैम) स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 30999 रुपये देने होंगे. इसमें 1999 रुपये का ITFIT Wireless Headphones मिल सकता है. इसमें आपको नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी. इसी तरह, Galaxy A30s (4GB RAM) स्मार्टफोन आप 15999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 18900 रुपये है.
11:32 AM IST