Samsung के नए Flip phone का Look देख Crazy हुए लोग, लीक Picture देख कहा- 'मस्त है भाई'
Galaxy Z flip 5 look: कंपनी मार्केट में एक और Flip Phone को उतारने की तैयारी कर चुकी है. हाल ही में जो डमी सामने आई है उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Galaxy Z flip 5 look: Samsung के मचअवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये Samsung Galaxy Z Flip 5 फोन हो सकता है. Launch से पहले ही फोन से जुड़े कुछ लीक स्पेसिफिकेशन और फोन की झलक सामने आई है. Samsung ने अपने Galaxy Unpacked इवेंट के पेज को लाइव भी कर दिया है और डेट भी अनाउंस कर दी है. इस पेज पर Galaxy Flip फोन की तस्वीर भी दिखाई दे रही है. तस्वीर से साफ जाहिर होता है कि कंपनी मार्केट में एक और Flip Phone को उतारने की तैयारी कर चुकी है. हाल ही में जो डमी सामने आई है उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Galaxy Z Flip 5 की पिक्चर आई सामने
बता दें, Samsung अपने Galaxy Unpacked Event को ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे 26 जुलाई को ऑर्गेनाइज किया जाएगा, जिस दौरान Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च किया जा सकता है. पिछले फोन के मुकाबले इसको काफी अपग्रेड किया जाएगा. उम्मीद है कि इसमें बड़ा Fold Cover Display और Powerfull Snapdragon 8 Gen 2 processor दिया जाएगा. Galaxy Z Flip 5 की लीक हुई पिक्चर को देख साफ पता चलता है कि इसमें पहले की अफवाहों के विपरीत, कंपनी ने हिंज गैप को बरकरार रखने का फैसला किया है. यह मतलब है कि नए मॉडल में अंतर को कम करने के लिए ड्रॉपलेट-स्टाइल हिंज की जगह पर आप अभी भी हिंज गैप देखेंगे.
Galaxy Z Flip 5 की बड़ी होगी Display
स्लैशलीक्स ने हाल ही में पोस्ट के जरिए इस अपकमिंग फोन की पिक्चर शेयर की है. पिक्चर में साफ देख सकते हैं फोन में बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा. जिसके साथ एक छोटा सा डिस्प्ले भी नजर आ रहा है. इसकी डिस्प्ले फ्लेट होगी. इससे पहले लॉन्च हुए Flip 5 में कर्व्ड डिस्प्ले है. साथ ही फोन में दो कैमरा मॉड्यूल, बाहर की ओर एक बड़ा फोल्डर आइकन के आकार का कवर डिस्प्ले है. फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर हिंज तक, इसका डिज़ाइन पिछले साल के मॉडल के समान दिखाई देता है.
नजर आ रहा है Gap
TRENDING NOW
लीक्स के मुताबिक, Galaxy Z Flip 5 में अभी भी Hinge का अंतर दिखाई दे रहा है. इससे पहले खबर आई थी कि Samsung ने इसे नए ड्रॉपलेट-स्टाइल हिंज डिजाइन के साथ बदल दिया है जो इसे और अट्रेक्टिव बनाता है. यह नया डिजाइन डिस्प्ले को मोड़ने के लिए ज्यादा स्पेस देता है और इससे गैप को कम करने में मदद करता है. हालांकि, डमी छवियों में दिखाया जाता है कि अंतर अभी भी दिखाई दे रहा है, यहां तक कि नए डिजाइन के साथ भी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:55 PM IST