फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन यूजर की मौज, Samsung ने भी शुरू की सेल, Galaxy सीरीज में 53% का बंपर डिस्काउंट
Samsung Festive Season Sale: सैमसंग ने फेस्टिव सीजन के लिए 'फैब ग्रैब फेस्ट' सेल का ऐलान किया है. इस सेल में गैलेक्सी सीरीज, लैपटॉप समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा.
Samsung Festive Season Sale: फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी ई कॉमर्स कंपनियां के बाद अब सैमसंग ने 'फैब ग्रैब फेस्ट' सेल का ऐलान किया है. 26 सितंबर 2024 से शुरू हुई इस सेल में सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी समेत टैबलेट, स्मार्ट टीवी, डिजिटल अप्लायंसेज और स्मार्ट मॉनिटर्स पर शानदार डील्स, कैशबैक ऑफर और बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. ये अभूतपूर्व ऑफर Samsung.com, Samsung Shop App और Samsung Exclusive Stores पर उपलब्ध होंगे.
Buy More, Save More होगा मुख्य आकर्षण, गैलेक्सी सीरीज में 27% डिस्काउंट
सैमसंग की इस फेस्टिव सेल का मुख्य आकर्षण 'Buy More, Save More' ऑफर होगा, जहां ग्राहक दो या उससे ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदने पर अतिरिक्त 5% तक की छूट मिल सकती हैं. यह ऑफर केवल चुनिंदा स्मार्टफोन्स, वियरेबल्स, स्मार्ट टीवी और डिजिटल अप्लायंसेज पर लागू होगा. सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी Z सीरीज़, गैलेक्सी S सीरीज़ और गैलेक्सी A सीरीज़ के चुनिंदा मॉडल्स पर 53% तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा गैलेक्सी बुक4 सीरीज़ के चुनिंदा मॉडल्स पर 27% तक की छूट मिलेगी.
Samsung Tab पर मिलेगी 74 फीसदी की छूट, स्मार्ट टीवी पर 43 फीसदी का डिस्काउंट
सैमसंग की फेस्टिव सीजन सेल में सैमसंग टैब A9 और टैब S9 सीरीज़, बड्स3 सीरीज़, गैलेक्सी वॉच सीरीज़ के चुनिंदा मॉडल्स पर 74% तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा मसंग स्मार्ट टीवी - Neo QLED 8K, Neo QLED, QLED, The Frame और Crystal 4K UHD, The Freestyle प्रोजेक्टर पर 43% तक का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं,चुनिंदा 55-इंच और उससे बड़े मॉडल खरीदने पर मुफ्त सैमसंग स्मार्ट टीवी या साउंडबार मिलेगा.
Samsung Festive Season Sale: रेफ्रिजरेटर्स पर 39 फीसदी छूट, वॉशिंग मशीन और मॉनिटर्स पर भी डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग सेल में साइड-बाय-साइड और फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर्स पर 39% तक की छूट. डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी मिलेगी. वॉशिंग मशीन की बात करें तो 8 किलो और उससे अधिक क्षमता की फ्रंट लोड और टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर 28% तक की छूट और डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 20 साल की वारंटी होगी. माइक्रोवेव पर 31% तक की छूट, मॉनिटर्स पर 67% तक की छूट मिलेगी. HDFC, SBI और अन्य प्रमुख बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक ऑफर होगा.
08:14 PM IST