Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा छोड़िए! S24 Ultra में मिलेगा अब-तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर, कैमरा- जानें लीक स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy S24 Ultra leaks:कंपनी अपने टॉप मॉडल गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को प्रीमियम डिजाइन के साथ लेकर आएगी. एक लीक में पता चला है कि ये फोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है.
Samsung Galaxy S24 Ultra leaks: Samsung का Galaxy S23 Ultra अब तक का सबसे फेमस स्मार्टफोन है. इसके कैमरा और प्रोसेसर ने लोगों को काफी हद तक इम्प्रेस किया है. ऐसी चर्चा है कि इस बार Samsung Galaxy S24 5G फोन में अब-तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर और परफॉर्मेंस मिलेगी. पिछली बार की तरह इस सीरीज में भी कंपनी 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इनमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल होंगे. कंपनी अपने टॉप मॉडल गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को प्रीमियम डिजाइन के साथ लेकर आएगी. एक लीक में पता चला है कि ये फोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई शानदार और मेन फीचर्स लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं किन खास फीचर्स और स्पेक्सिफिकेशंस से लैस होगा ये फोन.
रिपोर्ट्स की मानें, तो Samsung Galaxy S24 Ultra फोन गीकबेंच साइट पर मॉडल नंबर SM-S928U के साथ लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा, फोन का सिंगल कोर स्टोर 2,234 प्वाइंट्स है, वहीं मल्टी-कोर स्कोर 6,807 प्वाइंट्स है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह लिस्टिंग फोन के यूएस वेरिएंट को डेडिकेटेड है. इससे साफ होता है कि अमेरिका में यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा.
Samsung Galaxy S24 Ultra के लीक प्रोसेसर
- दो प्रोसेसर से होगा लैस
- पहला Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
- दूसरा Exynos 2400 प्रोसेसर
- प्रोसेसर रिजन-स्पेसिफिक होंगे
- मिलने वाले प्रोसेसर एक Cortex-X4 CPU कोर की क्लॉक स्पीड 3.3GHz होगी
- तीन Cortex-A720 CPU कोर की स्पीड 3.15GHz होगी
- दो Cortex-A720 CPU कोर की स्पीड 2.96GHz होगी
- दो Cortex-A520 CPU कोर क्लॉक स्पीड 2.27GHz होगी
- Snapdragon 8 Gen 3 को 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.
Samsung Galaxy S24 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशंस
- 6.81 इंच का AMOLED डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट 120Hz
- 200MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट
- 12MP अल्ट्रा वाइड
- 10MP टेलीफोटो सेंसर
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP कैमरा
- बैटरी 5,000mAh की होगी
- 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
Samsung Galaxy S22 Ultra पर ऑफर
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में यूजर्स को प्रीमियम स्मार्टफोन पर भी ऑफर मिल रहा है. Samsung Galaxy S22 Ultra 5G पर ई-कॉमर्स पर धांसू ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद इस फोन को करीब 57,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है. इसमें फ्लैट डिस्काउंट और बैंक डिस्काउंट शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि Galaxy S22 Ultra 5G को कितने रुपये में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G की कीमत और ऑफर्स
TRENDING NOW
Samsung के इस फोन का ओरिजनल प्राइस 1,31,999 रुपये हैं. इसे ग्राहक 84,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल के दौरान इस फोन पर 36% तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंटेड प्राइस इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का है. अगर आप इतनी कीमत एक बार में नहीं देना चाहते हैं तो आप हर महीने EMI देकर भी इसे खरीद सकते हैं. हर महीने 4,121 रुपये देकर आप इसे घर ला सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपके पास SBI का कार्ड है तो 10,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. यह डिस्काउंट लेने के बाद फोन की कीमत 74,999 रुपये रह जाएगी. एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. अब एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और स्थिति पर निर्भर करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:11 PM IST