1TB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस है Samsung Galaxy A14, जानिए कीमत-फीचर्स से लेकर सबकुछ
कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा. वहीं इसमें कई दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इस फोन को खास बनाता है. यहां जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Samsung ने इंडियन मार्केट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Android 13 पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में मिलेगा Exynos 850 पावरफुल प्रोसेसर. ये 4G फोन है, जिससे पहले कंपनी इसके 5G मॉडल को उतार चुकी है. इसमें 4GB RAM और 4GB वर्चुअल रैम, फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया हुआ है. बैटरी इसमें 5000mAh दी हुई है. कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा. वहीं इसमें कई दमदार फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इस फोन को खास बनाता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Samsung Galaxy A14 की कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy A14 4G स्मार्टफोन को महज 13,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है. यह दाम फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है. इसका एक 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 14,999 रुपए है.
Samsung Galaxy A14 कलर ऑप्शंस
फोन में तीन कलर ऑप्शन Light Green, Black और Silver पेश किया गया है. फोन की सेल Samsung वेबसाइट व अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो गई है.
Samsung Galaxy A14 डिस्प्ले
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है.
Samsung Galaxy A14 स्टोरेज
इस फोन में 4GB RAM + 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है. साथ ही फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे.
Samsung Galaxy A14 कैमरा
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 5MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy A14 बैटरी
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा. चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
Samsung Galaxy A14 कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है. फोन का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1 और भार 201 ग्राम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:22 PM IST