Samsung Galaxy S20 की कराई है प्री बुकिंग! कंपनी लाई धमाकेदार ऑफर, 16000 रुपए तक का बेनिफिट
Samsung Offer: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) से S20 स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इन डिवाइस पर कस्टमर कुल 16000 रुपए तक का बेनिफिट ले सकते हैं.
ई-वाउचर का यूज दूसरे गैलेक्सी प्रॉडक्ट्स खरीदने में किया जा सकता है. (रॉयटर्स)
ई-वाउचर का यूज दूसरे गैलेक्सी प्रॉडक्ट्स खरीदने में किया जा सकता है. (रॉयटर्स)
सैमसंग (Samsung) के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 (Galaxy S20) प्री-बुकिंग कराने वालों के अच्छी खबर है. सैमसंग ऐसे कस्टमर्स को 4000 रुपये वैल्यू के ई-वाउचर का तोहफा देगी. कंपनी की तरफ से यह अनाउंसमेंट लिमिटेड टाइम के लिए किया गया है. ई-वाउचर का फायदा Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले सभी कस्टमर्स ले सकेंगे.
4000 रुपए कीमत का ई-वाउचर
सैमसंग से मिली जानकारी के मुताबिक, वैसे प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर जो S20 डिवाइस को 4 मई से लेकर 20 मई 2020 के बीच खरीदते हैं और उसे एक्टिवेट करते हैं, वह 4000 रुपए कीमत वाले ई-वाउचर के लिए एलिजिबल होंगे. ई-वाउचर का यूज दूसरे गैलेक्सी प्रॉडक्ट्स खरीदने में किया जा सकता है.
15 जून तक और भी कई शानदार ऑफर
S20 स्मार्टफोन का प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर भारत में Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra खरीदने पर अपग्रेड ऑफर के तहत 5000 रुपए तक का एक्स्ट्रा बोनस पा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर ऐसे कस्टमर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) से S20 स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इन डिवाइस पर कस्टमर कुल 16000 रुपए तक का बेनिफिट ले सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्मार्टफोन की कीमत
Galaxy S20: 70,500 रुपए
Galaxy S20+: 77,900 रुपए
Galaxy S20 Ultra: 97,900 रुपए
Galaxy Buds+ पर भी ऑफर
प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर Galaxy Buds+ पर भी शानदार ऑफर का फायदा ले सकते हैं. कंपनी Galaxy S20+ और S20 Ultra की प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को 11990 रुपये कीमत वाला Galaxy Buds+ सिर्फ 1999 रुपए में दे रही है. इसी तरह, Galaxy S20 की प्री-बुकिंग वाले कस्टमर यह डिवाइस 2999 रुपए में खरीद सकते हैं. यह ऑफर 15 जून तक वैलिड है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
डबल डेटा ऑफर और 108MP का कैमरा
Galaxy S20 यूजर्स को टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से दोगुना डेटा मिलेगा. इसमें एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां इसका फायदा देंगी. साथ ही YouTube Premium के चार महीने का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा. बता दें, Galaxy S20 और Galaxy S20+ में 64MP कैमरा है, जबकि Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा भी है. यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है.
04:10 PM IST