अपने फोन को इस तरह बना सकते हैं Virus प्रूफ, ये 5 स्टेप अपनाने होंगे
सर्च इंजन Google ने कुछ उपाय सुझाए हैं, जिससे आपका Whatsapp, Instagram, Gmail, Facebook और अन्य एप्लीकेशन कहीं ज्यादा सिक्योर हो जाएंगे.
स्मार्टफोन को वायरस (Virus) या बग अटैक से ऐसे बचाएं. (फोटो : PTI)
स्मार्टफोन को वायरस (Virus) या बग अटैक से ऐसे बचाएं. (फोटो : PTI)
आज Safer Internet Day है. अगर आप अपने स्मार्टफोन को वायरस (Virus) या बग अटैक से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ उपाय करने होंगे. सर्च इंजन Google ने कुछ उपाय सुझाए हैं, जिससे आपका Whatsapp, Instagram, Gmail, Facebook और अन्य एप्लीकेशन कहीं ज्यादा सिक्योर हो जाएंगे. आइए जानते हैं क्या हैं ये फीचर्स :
1- फोन और डेस्कटॉप को ऐसे रखें सुरक्षित : इसके लिए अपने गूगल अकाउंट में जाएं और सिक्योरिटी चेक चलाएं ताकि आपको समय-समय पर पता चलता रहे कि कहीं किसी वायरस या बग का हमला तो नहीं हुआ. अगर मोबाइल पर है जो Gmail अकाउंट में जाएं और मेन्यू बटन में दी गई सेटिंग्स पर क्लिक करें. वहां आपको आईडी पर क्लिक करना है, फिर गूगल अकाउंट मैनेज में जाकर सिक्योरिटी चेक चलाएं. इससे आपका फोन भी सुरक्षित हो जाएगा.
2- फाइंड माई डिवाइस एप: अगर आपको अपना पर्सनल डाटा सेफ रखना है तो इसके लिए जरूरी है फोन में फाइंड माई डिवाइस एप डाउनलोड करके रखें. इससे अगर फोन गुम भी हो जाता है तो यह एप आपकी निजी जानकारी लीक होने से बचाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3- डुअल स्टेप वेरिफिकेशन : इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. लेकिन अगर आपको अपनी चैटिंग हैकिंग से सुरक्षित रखनी है तो इसके लिए आपको डबल स्टेप ऑथेंटिकेशन सिस्टम रखना होगा. इसके जरिए अगर कोई चैटिंग में घुसपैठ होती है तो आपको फौरन पता चल जाएगा. साथ ही कोई दूसरा उसको एक्सेस भी नहीं कर पाएगा.
4- स्ट्रॉन्ग पासवर्ड : पासवर्ड हमेशा कठिन और आसानी से न टूटने वाला रखना चाहिए. इससे आपका Gmail, Facebook और इंस्टाग्राम सेफ रहेंगे. हैकर आपका पासकोड हैक नहीं कर पाएंगे.
5- फायरवाल : फोन, लैपटॉप और कम्प्यूटर में फायरवेल लगाना जरूरी है. इससे आपकी डिवाइस में सेव सभी डाटा सुरक्षित रहता है. खासकर तब जब आप पब्लिक नेटवर्क के वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हों.
12:46 PM IST