Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Review: बजट में फिट, परफॉर्मेंस सुपरहिट- क्या कूल है डिजाइन
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Review: अगर आप 20 हजार से कम की कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए ये फोन दमदार साबित हो सकता है. क्योंकि इसकी परफॉर्मेंस, डिजाइन बेहद खास है. यहां जानिए क्या है इस फोन में खास.
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Review: टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना Tecno Camon 19 Pro का Mondrian Edition लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि ये कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है. इसे कंपनी ने 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ बाजार में पेश किया था. इसकी कीमत भी आपके बजट के अंदर आती है, जो कि 17,999 रखी गई है. इस स्मार्टफोन को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया और देखा कि इस स्मार्टफोन में क्या है खास. यहां हम आपको इस रिव्यू में इस फोन की डिस्प्ले, डिजाइन और ओवरऑल एक्सपीरियंस के बारे में बताएंगे, चलिए जानते हैं.
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition डिजाइन और डिस्प्ले
डिजाइन के मामले में ये स्मार्टफोन बेहद शानदार है, या ये कहें कि डिजाइन इसकी USP है. इस फोन में सबसे ज्यादा अट्रेक्टिव है वो है इसका बैक पैनल. जब भी आप इस स्मार्टफोन को छाए में रखेंगे, तो इसका बैक पैनल व्हाइट रहेगा, लेकिन धूप में जाते ही इसके बैक पैनल का कलर व्हाइट से पिंक और ब्लू में चेंज हो जाता है. वहीं ये मैट फिनिश के साथ आता है, तो फिंगरप्रिंट छपने की इसमें टेंशन नहीं रहेगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो दो राउंड्स में मौजूद है, जिसके साइड में एक फ्लैश लाइट भी दी गई है. इसका बंप कैमरा दिखने में काफी अट्रेक्टिव है. हम सलाह देंगे की आपको फोन कवर लगाकर ही इस्तेमाल करने चाहिए, क्योंकि ये काफी स्लिपरी है. फोन के नीचे 3.5mm हेडफोन जैक है. साथ ही चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है. राइट साइड की बात करें, तो एक पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन आपको इसमें मिलेगा. वहीं, लेफ्ट साइड सिम ट्रे दी गई है.
डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें वो आपको 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी. इसकी डिस्प्ले का एक्सपीरियंस हमारे साथ काफी अच्छा रहा. इसमें काफी समय तक वीडियो देखने पर फोन हीट नहीं हुआ. हां, अगर ये एमोलेड डिस्प्ले ऐसा होता तो और मजा आ जाता. इसमें हमने काफी सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का लुत्फ भी उठाया, जिसमें कलर इफेक्ट और वीडियो में डिटेलिंग काफी शानदार रही. चाहें वीडियो देखी जाए या फिर गेमिंग की जाए, आपको स्मूदनेस और क्लैरिटी के मामले में कोई कमी नहीं मिलेगी.
परफॉर्मेंस भी है खास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है. रैम और स्टोरेज दोनों ही फोन के लिए सही ऑप्शन हैं. लेकिन फिर भी कंपनी ने यूजर्स की सुविधा के लिए 5GB की एक्सटेंडेंड RAM की सुविधा दी है. इसकी रैम को 13GB तक बढ़ाया जा सकता है जो कि एक बढ़िया फीचर कहा जा सकता है. अब बात करते हैं फोन की परफॉर्मेंस के बारे में. फोन पर मल्टीटास्टकिंग काफी स्मूद होती है. एक ऐप से दूसरी ऐप पर जंप करना आसान है. अगर आपको पूरे दिन फोन का इस्तेमाल करना पसंद है वो भी बिना किसी हैंग या लैग इश्यू के, तो आपको ये फोन पसंद आएगा. फोन में ब्राउजिंग काफी आसानी से की जा सकती है, साथ ही ऑफिस का कोई भी जरूरी काम निपटा सकते हैं. ऐसे में आपका एक्सपीरियंस अच्छा ही रहेगा.
गेमिंग में भी लगाता है दौड़
गेमिंग के मामले में भी ये फोन काफी स्मूथ है. फोन में हमने कुछ गेम्स खेलकर देखे, जिसका ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी बेहतर रहा. लेकिन ये फोन हाई-ग्राफिक्स गेमिंग के लिए इतना कमाल नहीं कर पाएगा. लेकिन अगर आपको नॉर्मल ग्राफिक्स वाले गेम खेलने का शौक है, तो आप लो-एंड ग्राफिक्स गेम्स आसानी से खेल सकते हैं. इसमें आपको किसी तरह की फ्रेम ड्रॉप या फोन हीट होने का इश्यू नहीं मिलेगा. अब बात OS की करते हैं. फोन में Android 12 दिया गया है जो HiOS 8.6 पर आधारित है.
कैमरा परफॉर्मेंस?
टेक्नो केमन 19 प्रो में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका पहला सेंसर 64MP का है. दूसरा कैमरा 50MP का पोट्रेट सेंसर और तीसरा 2MP का सेंसर है. फ्रंट कैमरा की बात करें, तो इसमें आपको 32MP मिलता है. कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन से अगर आप दिन की रोशनी में फोटो लेते हैं तो आपको रिजल्ट अच्छा मिलेगा. प्राइमरी सेंसर से फोटो लेने पर आपको कलर्स एकदम सटीक मिलेंगे और डिटेलिंग भी बढ़िया दिखाई देगी. कम रोशनी में भी इसके कैमरा कलर्स काफी हद तक एक्यूरेट होंगे, लेकिन डिटेलिंग कुछ कम हो जाएगी.
कैसा बैटरी बैकअप?
19 प्रो में आपको 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें आपको ड्यूरेबिलिटी और दूसरी चार्जिंग क्वालिटी मिलती है. फोन को अगर आप एक बार फुल चार्ज करते हैं, तो फोन को मॉडरेट यूज के साथ एक दिन तक यूज किया जा सकता है. वहीं फोन में पूरे दिन लगने से फोन की बैटरी केवल 10 से 12 घंटे तक का ही आपको समय दे पाएगी. फोन की चार्जिंग की बात करें, तो ये 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition: Verdict
फोन के फीचर्स, डिजाइन, परफॉर्मेंस और ओवरऑल लुक की बात करें, तो फोन काफी शानदार है. 17,999 रुपए में की कीमत में फोन काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है. सबसे अहम बात है फोन की डिजाइन काफी दमदार है. इसमें सनलाइट में इस्तेमाल करने में आपको काफी मजा आएगा, जब इसका कलर चेंज होता है. अगर आपका बजट इतना ही हैं और आपको एक अच्छे फीचर्स वाला फोन चाहिए तो आप इस फोन को ले सकते हैं.
01:48 AM IST