BSNL को इस तरह मात देगी मुकेश अंबानी की रिलायंस Jio, जानिए क्या है स्ट्रेटजी
रिलायंस जियो के आने के बाद से डाटा प्लान काफी सस्ते हो गए हैं. साथ ही नेटवर्क स्पीड भी 4जी हो चुकी है.
बीएसएनएल देश में जल्द 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. (फोटो : जी न्यूज)
बीएसएनएल देश में जल्द 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. (फोटो : जी न्यूज)
रिलायंस जियो (Jio) के आने के बाद से डाटा प्लान काफी सस्ते हो गए हैं. साथ ही नेटवर्क स्पीड भी 4जी हो चुकी है. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए एक और धमाकेदार योजना पर काम कर रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो ग्राहकों को घर के अंदर (Indoor) भी वह फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी जो घर के बाहर (Outdoor) मिलती है. जियो नेट की घर के भीतर फास्ट स्पीड मुहैया कराने के लिए सैमसंग नैटवर्क्स बहुत तेजी से काम कर रही है. इससे जल्द ही जियो का जनसंख्या कवरेज 99% हो जाएगा.
क्या है रणनीति
सैमसंग नेटवर्क्स इंडोर कवरेज को बेहतर करने के लिए बड़ी मात्रा में छोटे सेल डिप्लॉय कर रही है. साथ ही आउटडोर कवरेज को भी और फास्ट बनाया जा रहा है. सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीनि सुंदराजन ने कहा कि कंपनी दोनों नेटवर्क को फास्ट करने के लिए काम कर रही है. जियो हमें अपने ग्राहकों की नेटवर्क जरूरतों के बारे में लगातार अपडेट कर रही है. ईटी की खबर के मुताबिक इंडोर नेटवर्क का इस्तेमाल आउटडोर से कहीं ज्यादा है. इसलिए हमने इंडोर नेटवर्क पर फोकस करना शुरू किया है.
BSNL लाएगी 5जी नेटवर्क
इससे पहले खबर आई थी कि बीएसएनएल (BSNL) देश में जल्द 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. उसने जापान के सॉफ्टबैंक और एनटीटी कम्युनिकेशंस से करार किया है ताकि 5G और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) की तैयारी में तेजी लाई जा सके. बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया था कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने भारत में 5जी सर्विस शुरू करने के लिए समझौता किया है. इसके तहत छोटे शहरों में यह सेवा शुरू की जाएगी.
TRENDING NOW
अग्रणी कंपनियां जल्द शुरू करेंगी 5जी सेवा
बीएसएनएल के मुताबिक कई टेलीकॉम कंपनियां अभी 4जी सेवाएं भी नहीं दे पा रही हैं, लेकिन अग्रणी कंपनियों ने 5जी सेवा लाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस काम में सबसे ज्यादा मदद हमें सरकार की ओर से मिली है. केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने वैश्विक स्तर पर इस सेवा की शुरुआत के कई बैठकें की हैं. हम उन्हीं अवसरों को भुनाने पर ध्यान दे रहे हैं और नेक्स्ट जनरेशन तकनीक के लिए समझौता किया है.
01:14 PM IST