रिलायंस Jio इस धांसू स्मार्टफोन पर दे रही 2400 रुपए की 'छूट', जानिए क्या है ऑफर
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) नई कैशबैक स्कीम लेकर आई है. इसके तहत कंपनी 2400 रुपए का कैशबैक दे रही है.
यह ऑफर रेडमी नोट 6 प्रो (Redmi Note 6 Pro) स्मार्टफोन की खरीद पर ही मिलेगा. (फाइल फोटो)
यह ऑफर रेडमी नोट 6 प्रो (Redmi Note 6 Pro) स्मार्टफोन की खरीद पर ही मिलेगा. (फाइल फोटो)
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) नई कैशबैक स्कीम लेकर आई है. इसके तहत कंपनी 2400 रुपए का कैशबैक दे रही है. कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योजना रेडमी नोट 6 प्रो (Redmi Note 6 Pro) स्मार्टफोन की खरीद पर ही मिलेगी. जब आप इस फोन को जियो के 299 रुपए के प्लान से रिचार्ज कराएंगे तब कंपनी 100 रुपए 24 वाउचर देगी. 198 रुपए के रिचार्ज प्लान पर डबल डाटा बेनिफिट का भी ऑफर है. जियो की इस आर्कषक योजना का लाभ पाने के लिए जून 2019 तक डिवाइस को एक्टिवेट कराने का मौका होगा.
क्या-क्या सुविधा मिलेगी 299 रुपए के प्लान में
जियो 299 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 84 जीबी का हाईस्पीड डाटा मिलेगा. इसमें 3 जीबी डाटा रोजाना इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा. साथ ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री होगी. पैक में 100 एसएमएस रोजाना मुफ्त दिए जा रहे हैं.
जियो गीगाफाइबर FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस जल्द होगी शुरू
इससे पहले खबर आई थी कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) जियो गीगाफाइबर FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत जल्द करेगा. कंपनी उस शहर में सबसे जल्दी यह सेवा शुरू करेगी जहां से सबसे ज्यादा आवेदन आएंगे. अगर आपको अपने शहर में सबसे पहले यह सेवा चाहिए तो इसके लिए Jio.com पर अप्लाई कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3 महीने पूरी तरह फ्री रहेगी सर्विस
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सभी नए जियो गीगाफाइबर कनेक्शन पर शुरुआती 3 महीने 100 जीबी डाटा मुफ्त देगी. यह सुविधा कनेक्शन के पहले 3 माह ही मुफ्त मिलेगी. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इन शहरों में सबसे पहले शुरू होगी सेवा
बेंगलुरु, चेन्नै, रांची, पुणे, इंदौर, ठाणे, भोपाल, लखनऊ, कानपुर, पटना, इलाहाबाद, रायपुर, नागपुर, गाजियाबाद, लुधियाना, मदुरै, नासिक, फरीदाबाद, कोयंबटूर, गुवाहाटी, आगरा, मेरठ, राजकोट, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर, कोटा और सोलापुर.
04:59 PM IST