भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन realme X50 Pro लॉन्च, 3 मिनट की चार्जिंग पर कर सकेंगे 4 घंटे कॉलिंग
realme X50 Pro 5G: रीयलमी एक्स 50 प्रो स्मार्टफोन को दो रंगों- मोस ग्रीन और रस्ट रेड में पेश किया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा है. प्रोसेसर की स्पीड 4जी नेटवर्क से 10 गुना ज्यादा है.
रीयलमी एक्स 50 प्रो स्मार्टफोन को दो रंगों- मोस ग्रीन और रस्ट रेड में पेश किया गया है. (जी बिजनेस)
रीयलमी एक्स 50 प्रो स्मार्टफोन को दो रंगों- मोस ग्रीन और रस्ट रेड में पेश किया गया है. (जी बिजनेस)
realme X50 Pro 5G: रीयलमी ने 5जी स्मार्टफोन रीयलमी एक्स 50 प्रो (realme X50 Pro 5G) को भारत में सोमवार को लॉन्च कर दिया. इसके साथ ही यह भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन भी बन गया है. रीयलमी ने इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी है. कस्टमर इस स्मार्टफोन को सोमवार को शाम 6 बजे फ्लिपकार्ट और realme.com पर खरीद सकते हैं. रीयलमी एक्स 50 प्रो स्मार्टफोन को दो रंगों- मोस ग्रीन और रस्ट रेड में पेश किया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा है.
स्पीड का शानदार अनुभव कराता है स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 5जी प्रोसेसर है जो इस तरह का भारत में पहला प्रोसेसर लगा है. यह इस स्मार्टफोन में जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. यह प्रोसेसर इतना जबरदस्त है कि इस फोन में आप 10 सेकंड से भी कम समय में फुल एचडी मूवी डाउनलोड कर सकते हैं. इस प्रोसेसर की स्पीड 4जी नेटवर्क से 10 गुना ज्यादा है. यह फोन सभी मेनस्ट्रीम 5जी बैंड को सपोर्ट करता है. इस प्रोसेसर में पावर खपत कम होती है. इसमें डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय मोड में रहते हैं. आप 4जी/5जी में स्विच कर सकते हैं.
डिस्प्ले
फोन में अल्ट्रा स्मूद सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसका आकार 6.44 इंच आकार के इस डिस्प्ले में वीडियो गेम खेलने का आपको एक बेहतरीन अनुभव मिलता है. इसमें Samsung Super AMOLED Display लगा है. डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है. इसका डिस्प्ले 5 प्रतिशत कम पावर खपत करता है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मौजूद है.
Presenting India’s First 5G smartphone #realmeX50Pro with:
— realme (@realmemobiles) February 24, 2020
-SDM 865
-90Hz Super AMOLED Display
-65W SuperDart Charge
-64MP Quad Camera with 20x Zoom
-32MP Dual Selfie Camera
Starting at ₹37,999
Fast Forward Future Sale today at 6 PM on @Flipkart & https://t.co/HrgDJTZcxv pic.twitter.com/d88STdRIbZ
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बैटरी और चार्जिंग
रीयलमी एक्स 50 प्रो में शानदार पावर बैक और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 65 वाट सुपर डर्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. इस स्मार्टफोन में 4200 एमएएच की बैटरी है जो मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि सिर्फ 3 मिनट की चार्जिंग पर आप 100 मिनट मूवी, चार घंटे कॉलिंग और 40 गाने सुन सकते हैं. इसमें मौजूद चार्जिंग सेटअप में डुअल सेल बैटरी, 5 डाइमेंशन सेफ्टी प्रोटेक्शन मौजूद है. यह अभी सबसे तेजी से चार्ज करने वाली टेक्नोलॉजी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कैमरा
इस स्मार्टफोन में कुल छह कैमरे हैं. रीयर में 64 मेगापिक्सल का क्वाडकैमरा लगा है. फ्रंट में 2 दो कैमरे लगे हैं. एक 32 मेगापिक्सल जिसमें वाइड एंगल लेंस है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा जिसमें अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा है.
04:23 PM IST