इंतजार खत्म, कल 12 बजे से मिलेगा Realme U1, 'खास' लोगों को मिलेगा कैशबैक का फायदा
पहली बार मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन नो कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन एम्बिबियस ब्लैक और ब्रेव ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा.
यह सोनी के IMX576 लाइट सेंसर तकनीक से लैस है. (फोटो साभार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
यह सोनी के IMX576 लाइट सेंसर तकनीक से लैस है. (फोटो साभार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो आपके लिए एक खास स्मार्टफोन 5 दिसंबर को उपलब्ध होगा. शानदार फीचर से लैस नए स्मार्टफोन Realme U1 की बिक्री Amazon.in और Realme.com पर बुधवार को दिन में 12:00 बजे होगी. यह सेल्फी प्रो स्मार्टफोन बेहतरीन डिजाइन और फीचर के साथ बाजार में दस्तक देगा. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल सेल्फी आधारित फोन है.
कैशबैक का भी फायदा
जब आप इस फोन को उपर्युक्त प्लेटफॉर्म पर खरीदेंगे तो आपको पांच प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा. लेकिन, यह ऑफर सिर्फ खास कस्टमर्स को मिलेगा, जिनके पास SBI का क्रेडिट कार्ड होगा. पहली बार मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन नो कॉस्ट EMI पर उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन एम्बिबियस ब्लैक और ब्रेव ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा. फियरी गोल्ड रंग में यह फोन नए साल में उपलब्ध होगा.
सेल्फी कैमरा है दमदार
Realme U1 स्मार्टफोन में AI 25MP सेल्फीप्रो फ्रंट कैमरा है. यह सोनी के IMX576 लाइट सेंसर तकनीक से लैस है. रीयलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने मंगलवार को कहा कि हाल में सीएमआर की एक रिपोर्ट में हमें यह जानकर काफी खुशी हुई कि रीयलमी को चाहने वालों की संख्या 30 लाख से भी अधिक है. यह नया स्मार्टफोन ग्राहकों के उम्मीद पर खरा उतरेगा.
Get ready for stunning selfies and performance with #IndiasSelfiePro #RealmeU1 powered by AI 25MP camera and world's first Helio P70 processor.
— Realme (@realmemobiles) December 4, 2018
Sale starts at 12:00 PM, 5th Dec. Set your alarm at @amazonIN https://t.co/47xpO9ewkG
or Realme website https://t.co/N3oPmlsRly pic.twitter.com/VPpiBRVcPk
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Realme U1 में ये है खास
- कीमत - 11,999 रुपये से शुरू
- 6.3 इंच फुलएचडी प्लस ड्यूड्रॉप स्क्रीन है
- रात में भी शानदार सेल्फी खींचता है
- ऑक्टा-कोर सीपीयू और माली-जी 72 एमपी3 जीपीयू लगा है दो प्रदर्शन बेहतर बनाता है
- बैटरी 3500 एम्पीयर की लगी है, जिससे बैटरी बैक अप अच्छा है
- यह स्मार्टफोन 3जीबी+32 जीबी और 4जीबी+64जीबी में उपलब्ध होगा
03:21 PM IST