Realme Narzo 50 Pro 5G की पहली सेल आज से शुरू,मिल रहा है 2,000 रुपये का कैशबैक, जानें डीटेल्स
Realme Narzo 50 Pro 5G first sale: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया से फोन खरीदने पर दो हजार रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.
जानिए किस वेरिएंट के लिए देने होंगे कितने पैसे.
जानिए किस वेरिएंट के लिए देने होंगे कितने पैसे.
Realme Narzo 50 Pro 5G first sale: रियलमी इंडिया (Realme India) ने आज यानि शुक्रवार 10 जून को रियलमी नार्जो 50 प्रो 5जी (Realme Narzo 50 Pro 5G ) के सेल की शुरुआत कर दी है. अमेजन और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर्स से आप इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं.सेल शुरू होने के साथ इस स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया से फोन खरीदने पर दो हजार रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. लेकिन इस कैशबैक का फायदा HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहक ही उठा सकेंगे. यह फोन भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शंस Hyper Blue और Hyper Black में उपलब्ध हैं. इस फोन को लेकर टेक के दिग्गजों का रिव्यू भी अच्छा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
जानिए किस वेरिएंट के लिए देने होंगे कितने पैसे
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5जी (Realme Narzo 50 Pro 5G) के 6GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है और इसका 8GB RAM और 128GB वेरिएंट 23,999 रुपये में आता है. आज इसकी पहली सेल है. 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद दोनों फोन के वेरिएंट्स को यूजर्स 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
The moment you’ve been waiting for is finally here!
— realme (@realmeIndia) June 10, 2022
Get ready to feel the power of #realmenarzo50Pro 5G.
First sale at 12 PM, today, on @amazonIN & https://t.co/HrgDJTZcxv#Mighty5GGameOn
Buy now: https://t.co/C9PZFCfYaK pic.twitter.com/e9qbt2twpO
जानिए फोन के फीचर्स की खासियत
रियलमी नार्जो 50 प्रो 5जी की अगर डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.4 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिस्प्ले की अधिक ब्राइटनेस 1000 nits है. साथ ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. Realme Narzo 50 Pro 5G फोन Android 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है.
04:44 PM IST