Realme Buds Air Review: छोटा खर्चा, बड़ा धमाका
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने इंडियन मार्केट में ट्रू वायरलेस डिवाइस बड्स एयर (Buds Air) लॉन्च किए हैं. रियलमी ने बड्स एयर को तीन कलर रेंज में उतारा है.
बड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी पेयरिंग बहुत फास्ट है. (सभी फोटो: zeebiiz.com)
बड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी पेयरिंग बहुत फास्ट है. (सभी फोटो: zeebiiz.com)
'गली ब्वॉय' का वो सीन याद है, जिसमें आल्या भट्ट और रणवीर सिंह एक दूसरे से सिर जोड़े, इयर फोन लगाए गाना सुनते नजर आते हैं. हां वो ही सीन, एक इयर फोन से दो लोग गाना सुन रहे हैं और एक दूसरे डूबे हैं. फिल्म से वो सीन निकलकर अब टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रख चुका है. लेकिन, उसमें वो एक लंबे वायर वाले इयर फोन से गाना सुनते हैं. अब जमाना नया है, लंबे तार के बजाए वायरलेस की बात होती है. आपकी ये ख्वाहिश पूरी करने के लिए ही रियलमी (Realme) ने एक्सेसरीज सेगमेंट में धमाका किया है.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने एप्पल एयर पॉड्स के मुकाबले में अपने बड्स एयर (Buds Air) लॉन्च किए हैं. अब आप कहेंगे एप्पल से तुलना क्यों? वजह साफ है, क्योंकि, डिजाइन में ये बिल्कुल एप्पल एयर पॉड्स जैसे हैं. साथ ही जो ज्यादा पैसा खर्च करने के मूड में नहीं हैं उनके लिए पॉकेट फ्रेंडली भी है. आइये पहले बात करते हैं रियलमी के इस प्रोडक्ट की...
Realme के इंडियन मार्केट में ट्रू वायरलेस डिवाइस बड्स एयर (Buds Air) बाजार में आ चुके हैं. खरीदने से पहले आपको जरूर पता होना चाहिए कि इन्हें क्यों खरीदें और इसमें खास बात है क्या? बड्स एयर के कलर भी पहले से पसंद कर लीजिए. यंग जेनरेशन के लिए खास पल्पी येलो कलर है. वहीं, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन भी आपके लिए ही है. बड्स में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है. बैटरी को लेकर दावा है 17 घंटे तक बिना रुके चलेगी. बड्स को चार्जिंग के लिए सिर्फ चार्जिंग केस में रखना होगा. हालांकि, चार्जिंग केस को चार्ज करने के लिए टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पेयरिंग: हार्ड बोत हार्ड..
बड्स की पेयरिंग बहुत फास्ट है. चार्जिंग केस से बाहर निकालते ही यह पेयर्ड डिवाइस से खुद कनेक्ट हो जाते हैं. आपको एप्पल के एयर पॉड्स याद आ गए होंगे. बड्स एयर में लगी चिप एप्पल के एयरपॉड्स की चिप W1 जैसी ही है. इसमें 12mm का बेस बूस्टेड ड्राइवर है. शानदार ऑडियो के लिए बेस बूस्टर है. बड्स में दो माइक हैं, एक ऊपर और दूसरा नीचे की तरफ. सबसे खास है इनका वजन. कंपनी का दावा है कि इनका वजन A4 पेपर से भी हल्क है. वजन कुल 4.2 ग्राम है, जो कानों में पहनने के बाद लगता भी है.
वर्चुअल असिस्टेंट: बिना फोन उठाए कान में बोलेगा गूगल
रियलमी बड्स एयर में पहली बार वर्चुअल असिस्टेंट सपोर्ट दिया है. मतलब कान में लगाइये और बड्स पर लॉन्ग प्रेस करें, बस असिस्टेंट आपकी कमांड लेने लगेगा. आपका ध्यान खींचेगी इसकी कीमत. Realme ने Buds Air को सिर्फ 3,999 रुपए की रेंज में रखा है. तो क्या इस प्राइस सेगमेंट में Realme Buds Air बेस्ट साबित होंगे? चलिए शरू करते हैं बड्स एयर का पूरा रिव्यू (Review).
डिजाइनिंग: क्या बात है!
बड्स का पहला अपीरियंस बिल्कुल एप्पल एयर पॉड्स (AirPods) जैसा है. हालांकि, ये बिल्कुल भी उसकी कॉपी नहीं है. लेकिन, पहली नजर में कोई भी शायद इसे एयर पॉड्स ही समझेगा. खैर, डिजाइनिंग के मामले में रियलमी के इस प्रोडक्ट में कोई कमी नहीं दिखाई देती है. कुल मिलाकर वायरलेस इयरफोन के दीवानों को पसंद आना चाहिए.
चार्जिंग केस: इसका अलग स्वैग है...
Realme Buds Air के चार्जिंग केस बिल्कुल हैंडी और कॉम्पैक्ट है. इसे हाथ लेते ही अलग स्वैग लगता है. इतना छोटा कि पॉकेट में रखिए और चलिए. ग्लॉसी फिनिश के साथ LED इंडिकेटर केस खोलते ही ब्लिंक करता है. केस के पीछे की तरफ Realme ने अपनी ब्रांडिंग भी दी है. चार्जिंग के लिए टाइप-सी सपोर्ट नीचे की तरफ है. अलग बात जो है, चार्जिंग केस और बड्स के बीच मैग्नेटिक कनेक्शन, ये तो आपको एप्पल के एयर पॉड में भी नहीं मिलेगा. जैसे ही आप चार्जिंग केस खोलेंगे और हवा में ले जाकर बड्स को छोड़ेंगे, ये झट से केस में फिट हो जाएंगे.
बड्स... जो दीवाना बना दे
देखने में ज्यादातर कंपनियों के बड्स एक से ही तो होते हैं. ना, ना, ना... ये अलग है. क्योंकि, इसका लुक, फील और फिटिंग सबकुछ आपको पसंद आएगा. मुझे तो आया. यूनीबॉडी शेप के साथ बड के साइड टॉप में साउंड आउटपुट दिया है. हाई-वॉल्यूम पर ऑडियो बाहर तक सुनाई देता है. तेज आवाज में ऑडियो सुनने के शौकीनों के लिए ये अलग एक्सपीरियंस होगा. लेकिन, जो धीमी आवाज़ में सुनते हैं उनका क्या? उन्हें ये थोड़ा तंग करेगा. स्पीकर ग्रिल की साइड लाइन पर 2 सेंसर दिए गए हैं. दोनों बड्स में अलग-अलग 2 माइक्रोफोन है. एक माइक्रोफोन को ज्वॉइंट और दूसरे को स्टेम पर जगह दी गई है. बड्स के बॉटम को सिल्वर रिंग से कवर किया गया है और नीचे 2 पोगो पिन हैं.
फिटिंग: कानों में मानो कुछ लगा ही नहीं...
इयर फिटिंग कमाल की है. उसकी वजह इनका वजन है. काफी हल्के हैं. फिटिंग बहुत आरामदायक है. चाहे आप दौड़ते वक्त इन्हें पहने या फिर ठंड में कैप के अंदर, ये आपको कोई दिक्कत नहीं देंगे. कान में लंबे समय तक लगे रहने पर किसी तरह की कोई इचिंग या प्रॉबलम नहीं है. कुल मिलाकर इन्हें आराम से पूरे दिन पहनिए.
कनेक्टिविटी: केस से बाहर निकाला, कनेक्ट कर डाला
कनेक्टिविटी बेहद शानदार है. एक बार डिवाइस से पेयर करने के बाद जैसे ही इन्हें चार्जिंग केस से बाहर निकाला ये खुद कनेक्ट हो गए. ये एक्सपीरियंस अच्छा लगा. बड्स में R1 प्रोसेसर है, जो इसके कंट्रोल को काफी बेहतर बनाता है. 12nm डायनामिक बेस बूस्ट, सराउंड इफेक्ट का अनुभव देते हैं. रियल-टाइम ड्यूल चैनल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी से लैस है. अब खास बात जो इसे दूसरे डिवाइस से अलग बनाती है, एक बड को कान में लगाएं दूसरे को केस में रखा रहने दें, तब भी का करेगा. मतलब अगर दो लोग अलग-अलग कमरे में बैठकर एक ही गाना सुनना चाहते हैं तो उनके लिए तो ये मैजिक है.
मैजिक फीचर: मैं तुझे भी सुनने नहीं दूंगा...
अब इन बड्स एयर की एक और खास बात क्या है. मैंने मेरे दोस्त के साथ एक गाना सुना. हम दोनों अलग-अलग कमरों में थे. मुझे लगा गाना चेंज किया जाए. लेकिन, दोस्त ने कहा ये ही चलेगा. अब इसका ये फीचर सबसे बेहतरीन लगा. अगर आप अपने कान में लगे बड्स को निकाल देंगे तो दोस्त के कान में लगे बड्स का म्यूजिक भी बंद (pause) हो जाएगा. मतलब ये अगर मुझे गाना नहीं सुनने दिया तो मैं भी तुझे सुनने नहीं दूंगा. इस फीचर को वियर डिटेक्शन कहते हैं.
फीचर्स: बताया तो दोस्त बोला- 'कूल Boy'
बड्स को कान में लगाने के बाद इसके सरफेस पर दो बार यानी डबल-टैप करने से कॉल को आंसर कर सकते हैं. हालांकि, ये फीचर कभी-कभी निराश करता है. लेकिन, कोई ना. डबल टैप ऑडियो को प्ले और पॉज करने के भी काम आता है. अब 3 बार सरफेस पर टैप करेंगे तो ऑडियो ट्रैक जंप हो जाएगा. मतलब गाना चेंज हो जाएगा. फोन उठाने की जरूरत ही नहीं. बड्स पर लॉन्ग-प्रेस से वॉयस अस्सिस्टेंट काम करता है.
गेमिंग: खेलो जरा ज़ोर से...
बड्स सिर्फ ऑडियो-वीडियो प्लेयर्स या फिर कॉल के लिए नहीं है. ये भी एक शानदार फीचर है. बड्स में ई-स्पोर्ट्स (e-sports) मोड है. ई-स्पोर्ट्स मोड की समझ नहीं रखने वालों को बता दूं, ये एक तरह का गेमिंग मोड है. मतलब गेम खेलने का आनंद लो इस मोड से. इसे लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी कहते हैं. गेम खेलते वक्त कानों को जबरदस्त साउंज इफेक्ट चाहिए तो ये लगा लीजिए. इस मोड को ऑन करने के लिए दोनों बड्स को एक साथ लॉन्ग-प्रेस कर दें. ये इसी तरह ऑन और ऑफ होगा.
ऑडियो: सुनके तो देखो..
एक हफ्ते की टेस्टिंग के बाद बस इतना ही कहूंगा, साउंड क्वॉलिटी से कोई शिकायत नहीं है. तीन फोन पर इन्हें ट्राई किया. सैमसंग गैलेक्सी M30, Oppo रेनो और Vivo V17 pro. लेकिन, एडवांस्ड ऑडियो कोडिंग (AAC) के सपोर्ट से सभी जगह वही क्वॉलिटी साउंड मिली. लाउड ऑडियो आउटपुट, बेस बूस्टर फीचर इसे और अच्छा बनाते हैं. कॉलिंग के दौरान एक ही बड से काम हो जाता है. अच्छे साउंड सपोर्ट के साथ बातचीत होती है. माइक्रोफोन का ऑडियो भी साफ है. दूसरी तरफ सुन रहे कॉलर को भी आवाज़ में कोई टेंशन नहीं.
सबसे जरूरी... चलेगा कितनी देर?
कंपनी का दावा है बिना रुके 17 घंटे. लेकिन, हमने चेक किया 13-14 घंटे तक चलता है. हालांकि, चार्जिंग केस में बैकअप 17 घंटे का ही है. फुल चार्ज के बाद पूरे दिन वॉयस कॉल, म्यूजिक और गेम खेलते हुए लगातार 9 घंटे तक कोई दिक्कत नहीं हुई. फुल चार्ज करने के लिए 1 घंटा लगाना होगा. क्योंकि, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है. चार्जिंग केस में Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. लेकिन, यह तभी काम करेगा, जब आपके पास एंड्रॉयड फोन वायरसेल चार्जिंग को सपोर्ट करता हो या फिर वायरलेस पावरबैंक हो.
मेरी नजर में कैसे हैं Realme के Buds Air?
रियलमी बड्स के फाइनल रिव्यू में मैं इसे 5 में से 4.5 रेटिंग दूंगा. डिजाइन और पेयरिंग सपोर्ट मुझे काफी अच्छा लगा. मेरे फोन के साथ पेयरिंग फास्ट थी, साथ ही केस में रखने के बाद निकालने पर खुद कनेक्ट भी हो गया. मतलब कंपनी ने जो फीचर बताए वो काम कर रहे हैं और अच्छा एक्सपीरियंस भी देते हैं. एक दिन के लिहाज से बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है. पूरा दिन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. कीमत तो बेजोड़ है. जो ज्यादा पैसा खर्च करने के मूड में न हों, उनके लिए फिट है. साउंड सपोर्ट, गेमिंग सपोर्ट, कनेक्टिविटी में शानदार है. कुल मिलाकर Realme Buds Air वैल्यू फॉर मनी है.
11:47 AM IST