4 मार्च को आएगा ये स्मार्टफोन, पहले ही जान लीजिए इसके कन्फर्म स्पेसिफिकेशंस
Smartphone: फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के मुख्य स्पेशिफिकेशन में बताया गया है कि कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में MediaTek Helio P70 SoC प्रोसेसर दिया है.
पीछे कंपनी ने फिंगर प्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा लगा है. (सांकेतिक फोटो - आधिकारिक वेबसाइट से)
पीछे कंपनी ने फिंगर प्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा लगा है. (सांकेतिक फोटो - आधिकारिक वेबसाइट से)
अगले महीने की शुरुआत में चीन की मोबाइल फोन विनिर्माता कंपनी ओप्पो के सहयोगी ब्रांड रीयलमी एक नया स्मार्टफोन Realme3 पेश करने जा रही है. कंपनी इस फोन को 4 मार्च को भारतीय बाजार मे पेश करेगी. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इस फोन का टीजर भी जारी किया है. साथ ही Realme3 के लिए माइक्रोवेब पेज भी बनाया है. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट में इस स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है. खबर तो यह भी है कि 4 मार्च को कंपनी Realme3 स्मार्टफोन के साथ-साथ Realme3 Pro को भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
Realme 3 के स्पेसिफिकेशंस
फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के मुख्य स्पेशिफिकेशन में बताया गया है कि कंपनी ने अपने लेटेस्ट Realme3 स्मार्टफोन में MediaTek Helio P70 SoC प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा रियलमी के इस स्मार्टफोन Realme3 में 4230 mAh की दमदार बैटरी है. माना जा रहा है कि इसका मुकाबला हाल में लॉन्च हुए शाओमी और इस रेंज के दूसरे स्मार्टफोन्स से होगी. Realme3 डायमंड कट डिजाइन के साथ है जिसके पीछे कंपनी ने फिंगर प्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा लगा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
6जीबी रैम के साथ पेश हो सकता है Realme3
बीजीआर की खबर के मुताबिक, कंपनी Realme3 स्मार्टफोन को 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले वेरिएंट में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है. Realme3 स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Redmi Note 7 से होने की उम्मीद है इसलिए इसकी भी चर्चा जोरों पर है कि कंपनी Redmi Note 7 Pro की तरह 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Realme3 Pro भी लॉन्च कर सकती है.
07:34 PM IST