Redmi 13C series 5G launch: इतना सस्ता सोचा भी नहीं होगा, डिजाइन और लुक के भी हो जाएंगे फैन, फीचर्स भी जानें
Redmi 13C series 5G launch: इसका डिजाइन-लुक काफी धांसू और बेस वेरिएंट की कीमत भी 8,000 से कम रखी गई है. कंपनी ने दो हैंडसेट 5G और 4G दोनों को मार्केट में लॉन्च किया है. जानिए क्या है खास.
Redmi 13C series 5G launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने फैंस को सरप्राइज दिया है. कंपनी ने मार्केट में मचअवेटेड और बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) उतारा है. इसका डिजाइन-लुक काफी धांसू और बेस वेरिएंट की कीमत भी 8,000 से कम रखी गई है. कंपनी ने दो हैंडसेट 5G और 4G दोनों को मार्केट में लॉन्च किया है. कई वेरिएंट में इसे उतारा गया है. फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से की जाएगी. इसे खरीदने के लिए 3 कलर ऑप्शंस मिलेंगे. बता दें, Redmi 13C Series 5G 50MP AI डुअल रियर कैमरा से लैस है. आइए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स से लेकर सभी जानकारी.
क्या है Redmi 13C Series की कीमत
Redmi 13C Series के बेस वेरिएंट की कीमत को स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज स्मार्टफोन की कीमत है 8,999 रुपये. टॉप वेरिएंट 8GB RAM, 256GB स्टोरेज को कंपनी ने 10,499 रुपये में लॉन्च किया है. (First Sale of Redmi 13C series 5G) इसकी पहली सेल 12 दिसंबर, 2023 से शुरू हो जाएगी.
Redmi 13C series 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi का ये फोन 6.74 इंच HD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 600nits Brightness से लैस है. इसकी डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन का यूज किया गया है. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 18W का सपोर्ट है, जिसमें 5000mAh बैटरी दी गई है.
कितना है स्टोरेज और कैसा है कैमरा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टोरेज इसमें 16GB RAM मिल रही है. यानी 8GB वर्चुअल है और 8GB एक्सपेंड कर सकते हैं. साथ ही हैंडसेट दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 256GB से लैस है. फोन में इंटरनल स्टोरेज को एक्सपैंड करने का ऑप्शन है. इसे आप माइक्रो SD Card की मदद से 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो AI टेक्नोलॉजी से लैस है. दोनों ही कैमरा 50MP के हैं. इसका फ्रंट कैमरा 5MP का है, जिसमें f/2.2 अपर्चर और डिस्प्ले में U शेप में डॉट ड्रॉप है.
प्रोसेसर और कलर वेरिएंट
प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 6100+ है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन 3.5mm का हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. रेडमी ने अपने इस 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन Startlight Black, Startrail Silver और Startrail Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.
05:19 PM IST