चिप बाजार से बाहर होने की Intel ने बताई ये वजह, जानें किसको बेचा ये कारोबार
Intel: एप्पल ने जुलाई में चिप बनाने वाले इंटेल के स्मार्टफोन मॉडेम व्यवसाय को एक अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की थी.
स्मार्टफोन मॉडेम चिप व्यवसाय को एप्पल को अरबों डॉलर के नुकसान पर बेचना पड़ा.
स्मार्टफोन मॉडेम चिप व्यवसाय को एप्पल को अरबों डॉलर के नुकसान पर बेचना पड़ा.
अपने स्मार्टफोन मॉडेम चिप कारोबार को एप्पल (Apple) को बेचने के महीनों बाद, इंटेल (Intel) ने कहा है कि चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के कारोबार करने के तरीकों ने उसे मॉडेम चिप बाजार से बाहर कर दिया. इंटेल ने फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) का समर्थन करते हुए एक संक्षिप्त अर्जी दायर की है और क्वालकॉम के खिलाफ मई में पारित किए गए फैसले पर उसके द्वारा दायर अपील का भी विरोध किया है. क्वालकॉम पर कैलिफोर्निया के उत्तरी जिला स्थित अमेरिकन जिला न्यायालय ने फैसला सुनाया था.
अदालत ने पाया, "क्वालकॉम की लाइसेंसिंग पद्धति ने सीडीएमए और प्रीमियम एलटीई मॉडेम चिप बाजारों में वर्षों से कॉम्पिटीशन की है और प्रतिद्वंद्वियों, ओईएम और यूजर्स को नुकसान पहुंचाया है." अदालत ने यह भी पाया कि क्वालकॉम का तरीका कॉम्पिटीशन को नष्ट करने के लिए गलत तरीके से पेश किया गया.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इंटेल के जनरल वकील स्टीवन रॉजर्स (Steven Rodgers) ने शुक्रवार को एक पोस्ट में लिखा, "इंटेल जिला न्यायालय के निष्कर्षों से सहमत है. इंटेल को क्वालकॉम के एंटीकम्पिटिटिव व्यवहार का खामियाजा भुगतना पड़ा और इसे मॉडेम बाजार में अवसरों से वंचित कर दिया गया."
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर फर्म ने इस बात को भी स्पष्ट किया कि उसने अपने स्मार्टफोन मॉडेम चिप व्यवसाय को एप्पल को अरबों डॉलर के नुकसान पर बेचना पड़ा. एप्पल ने जुलाई में चिप बनाने वाले इंटेल के स्मार्टफोन मॉडेम व्यवसाय को एक अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की थी. उस समय करीब 2,200 इंटेल कर्मचारियों को एप्पल में शामिल होने के लिए भी कहा गया था.
04:34 PM IST