Qualcomm ने अनवील किया तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3, क्या Apple के फोन्स को दे पाएगा टक्कर?
Qualcomm unveils Snapdragon 8s Gen 3 Chipset: Snapdragon 8s Gen 3 को Honor, iQOO, Realme, Redmi और Xiaomi समेत कई बड़ी कंपनियों की तरफ से अपनाया जाएगा. जल्द ही कमर्शियल डिवाइसेस की घोषणा होने की उम्मीद है.
Qualcomm unveils Snapdragon 8s Gen 3 Chipset: चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) ने सोमवार को फ्लैगशिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए Snapdragon 8s Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की. Snapdragon 8s Gen 3 को Honor, iQOO, Realme, Redmi और Xiaomi समेत कई बड़ी कंपनियों की तरफ से अपनाया जाएगा. जल्द ही कमर्शियल डिवाइसेस की घोषणा होने की उम्मीद है.
इन नए फीचर्स से लैस होगा नया प्रोसेसर
कंपनी ने कहा कि नये प्लेटफॉर्म की प्रमुख विशेषताओं में जेनरेटिव एआई फीचर्स, ऑल्वेज-सेंसिंग आईएसपी, हाइपर-रियलिस्टिक मोबाइल गेमिंग, ब्रेकथ्रू कनेक्टिविटी और दोषरहित हाई-डेफिनिशन साउंड जैसे मल्टीपल फीचर्स के साथ आएगा.
AI से लैस होगा Snapdragon 8s Gen 3
प्लेटफ़ॉर्म AI मॉडल की एक विस्तृत श्रृंखला का समर्थन करता है, जिसमें लोकप्रिय लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) जैसे बाइचुआन -7 बी, लामा 2 और जेमिनी नैनो शामिल हैं. क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मोबाइल हैंडसेट के महाप्रबंधक क्रिस पैट्रिक ने कहा, "ऑन-डिवाइस जेनरेटिव एआई और उन्नत फोटोग्राफी सुविधाओं जैसी क्षमताओं के साथ Snapdragon 8s Gen 3 को यूजर एक्सपेरिएंस बेहतर बनाने, उनके दैनिक जीवन में रचनात्मकता और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है."
Snapdragon 8s Gen 3
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Snapdragon 8s Gen 3 वाले पहले डिवाइस की घोषणा इसी महीने होने की उम्मीद है. Xiaomi कॉर्पोरेशन के पार्टनर तथा अध्यक्ष; अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग के अध्यक्ष; और श्याओमी ब्रांड के जीएम विलियम लू ने कहा कि नया मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म "हमें अपने ग्राहकों को एक व्यक्तिगत प्रीमियम अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनायेगा. यह जेनरेटिव एआई की वजह से संभव होगा".
Apple के प्रोसेसर को कैसे दे सकता है टक्कर
Apple के जितने भी प्रोसेसर मार्केट में अवलेबल हैं, उनमें Artificial Intelligence से जुड़े फीचर्स नहीं है. वहीं इससे पहले स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 4nm लॉन्च हुआ था, जो कि परफॉर्मेंस के मुकाबले Apple के A17 Pro को टक्कर देता है. अब मार्केट में जल्द ही AI फीचर्स से लैस, बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लॉन्च होने वाला है.
04:46 PM IST