5,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले POCO M4 5G की फर्स्ट सेल आज, यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
POCO M4 5G First Sale: पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M4 5G की फर्स्ट सेल आज से शुरू हो चुकी है. कस्टमर्स को इसपर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.
POCO M4 5G First Sale: स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M4 5G को लॉन्च किया, जिसकी फर्स्ट सेल आज यानि 5 मई से शुरू हो चुकी है. कस्टमर्स को इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलेगा. कंपनी के इस किफायती स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं इसके सभी खास फीचर्स.
POCO M4 5G की कीमत
कंपनी ने इसके दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. POCO M4 5G 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. स्मार्टफोन की सेल 5 मई, 2022 से ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. SBI कार्ड होल्डर्स को 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
The 👑 of good looks is here - the #KillerLooksOPPerformer! Bring home the OG Design as the #POCOM45G can be yours at ₹10,999* only on the @Flipkart sale, starting today.
— POCO India (@IndiaPOCO) May 5, 2022
*T&C apply pic.twitter.com/XFKdWVJILt
POCO M4 5G के फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि POCO M4 5G में यूजर्स को शानदार डिजाइन के साथ बेहतर परफॉरमेंस के लिए 7nm Dimensity 700 प्रोसेसर, 6.58” FHD+ डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 90Hz स्मार्ट रिफ्रेश रेट मिलता है. POCO M4 5G तीन आकर्षक कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो में आता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दमदार बैटरी और कैमरा
POCO M4 5G में कस्टमर्स को 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. इसके साथ ही यूजर्स को इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. बेहतरीन फोटोग्राफी सुविधा के लिए POCO M4 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा है. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है.
03:18 PM IST