Poco F5 Series Launch Today: 64MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस होंगे ये फोन- यहां देखें लॉन्च इवेंट
Poco F5 Series Launch Today: पोको के इन दोनों स्मार्टफोन्स (Poco F5, Poco F5 Pro 5G) में मिलेगा Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर. फ्लिपकार्ट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, इस सीरीज में प्रीमियम प्रोसेसर के साथ Adreno GPU मिलेगा.
Poco F5 Series Launch Today: पोको इंडियन मार्केट में आज यानि 9 मई को अपने दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है. एक 4G और दूसरा 5G स्मार्टफोन है, जिन्हें LIVE इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले इस सीरीज में आने वाले डिवाइसेस का ऑफिशियल पेज UAE में लाइव हो गया है. इंडिया के साथ ग्लोबल मार्केट में Poco F5 Series को आज शाम भारतीय समयनुसार 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इसकी लीक हुई कीमत, फीचर्स से जुड़ी जानकारी.
कहां देखें LIVE इवेंट? (Where to Watch Poco F5 Series Launch Event)
Poco F5 Series का लॉन्च इवेंट Poco की ऑफिशियल वेबसाइट, यूट्यूब चैनल (सोशल मीडिया हैंडल्स) और फ्लिपकार्ट पर लाइव किया जाएगा. इस स्मार्टफोन सीरीज का माइक्रो वेबपेज भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है.
Poco F5 Series के लीक स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पोको के इन दोनों स्मार्टफोन्स (Poco F5, Poco F5 Pro 5G) में मिलेगा Qualcpmm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर. ये प्रोसेसर बीते साल आए सभी फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइसेस में आने वाले Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का रीब्रांडेड वर्जन है. ये दोनों प्रोसेसर एक ही आर्किटेक्चर पर काम करते हैं. इस प्रोसेसर को AnTuTu बेंच मार्क पर 9,69,909 का स्कोर मिला है.
फ्लिपकार्ट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, इस सीरीज में प्रीमियम प्रोसेसर के साथ Adreno GPU मिलेगा. इसके अलावा इसमें 3,725mm2 का वेपर चेंबर कूलिंग फीचर मिलेगा, जो फोन को गर्म होने से बचाएगा और इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा.
Poco F5 Series के संभावित फीचर्स
- 6.67 इंच की FHD+ Amoled डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 5,160mAh बैटरी
- 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग
- Android 13 पर बेस्ड MIUI 14
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 64MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा
- 16MP सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा
- Poco F5 हो 2 स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च
- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB
- Poco F5 की शुरुआती कीमत- ₹27,000
प्रो मॉडल भारत में नहीं होगा लॉन्च
बता दें, Poco F5 Pro 5G फोन को इंडियन मार्केट में फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाएगा. इसे इंडिया में आने वाले कुछ महीनों में पेश किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST