SAMSUNG के इस स्मार्टफोन में है स्लाइड कैमरा, टैप करते हो जाता है रोटेट
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Apr 15, 2019 03:48 PM IST
कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने हाल में एक इंवेट में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A80 को पेश किया है, इसमें स्लाइड कैमरा है और आप महज एक टैप से कैमरा को रोटेट भी कर सकते हैं. यानी इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपको सेल्फी लेनी हो. इसमें ट्रिपल रीयर कैमरा है. कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में मौजूद फीचर्स ग्राहकों को शानदार अनुभव कराएंगे.
1/5
तीन तरह के कैमरे लगे हैं
2/5
कैमरा रोटेशन को समझने के लिए करना होगा इंतजार
TRENDING NOW
3/5
बड़ा डिस्प्ले और शानदार रिजॉल्यूशन
4/5