एक बार फिर दस्तक देगा Samsung का दमदार Fold- Flip स्मार्टफोन, जानिए लीक स्पेशिफिकेशंस समेत ये खूबियां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 20, 2022 05:41 PM IST
Samsung Galaxy Unpacked August 2022: सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड और फ्लिप फोन की जैसी ही बाजार में एंट्री हुई उसकी डिमांड उतनी तेजी के साथ बढ़ने लगी थी. एक बार फिर कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. कंपनी ने बुधवार को ऑफिशियली अनाउंस कर बताया था कि वो 10 अगस्त को 6:30 बजे भारत में Galaxy Unpacked इवेंट ऑर्गेनाइज करेगी.
1/4
गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट डेट
कंपनी ने अपने अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 4, Samsung Galaxy Z Flip 4 को लेकर एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें लॉन्च डेट के साथ फोन के लुक्स भी सामने आए हैं. बता दें Galaxy Unpacked 2022 इवेंट 10 अगस्त को ऑर्गेनाइज किया जाएगा. यूजर्स इसकी livestreaming सैमसंग न्यूज़रूम और उसके ऑफिशियल YouTube channel पर शाम 6:30pm बजे देख सकते हैं.
2/4
सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4 डिजाइन
TRENDING NOW
3/4
सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4 स्पेसिफिकेशंस
4/4