दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेंजर ऐप्स, WhatsApp की बादशाहत, जानें लिस्ट में और कौन-कौन
Written By: श्रीराम शर्मा
Wed, Feb 26, 2020 05:23 PM IST
हमारी दुनिया स्मार्टफोन (Smartphone) में सिमट आई है. यहां बातचीत करने की भी तमाम ऐप्स (Mobile App) हैं. इस दुनिया में सोशल मैसेजिंग (Social Media) ऐप्स की भरमार है, जिन्हें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. हर ऐप की अपनी अलग खासियत है. इन्हीं खासियतों के चलते हर ऐप का यूजर्स डेटा भी अलग-अलग है. हालांकि अभी तक इन मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया में व्हाट्सऐप की बादशाहत बनी हुई है. आइए, जानते हैं इन मैसेजिंग ऐप्स की खासियत और उनके यूजर्स के बारे में-
1/5
व्हाट्सऐप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप
व्हाट्सऐप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सऐप की मदद से इन्टरनेट के द्वारा दूसरे 'वाट्सऐप' यूजर्स के स्मार्टफ़ोन पर टेक्स्ट मैसेज, ऑडियो, फोटो, वीडियो और अपनी स्थिति (लोकेशन) भेजी जा सकती है. फेसबुक इंक ने 2014 में व्हाट्सऐप को खरीद लिया था. बताया जाता है कि 2019 के आखिर तक पूरी दुनिया में करीब 1600 मिलियन एक्टिव यूजर्स थे.
2/5
Facebook मैसेंजर
TRENDING NOW
3/5
वीचैट इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप
वीचैट (WeChat) चीन का सोशल मीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. इससे आप मैसेज, फोटो शेयर करने के साथ इलेक्ट्रिक पेमेंट (mobile payment app) भी कर सकते हैं. यह 2011 में लॉन्च हुआ था. वॉइज मैसेज, वीडियो कॉल, वीडियो गेम, फोटो और वीडियो शेयर करना आदि काम कर सकते हैं. ब्ल्यूटूथ के जरिए भी आप वीचैट से एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं. इस समय वीचैट के यूजर्स की संख्या 1133 मिलियन होने का दावा किया जा रहा है.
4/5
टेलीग्राम भी एक मैसेजिंग ऐप
टेलीग्राम भी एक मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सऐप की तुलना में टेलीग्राम का मुख्य फोकस सुरक्षा और गोपनीयता है. टेलीग्राम में "सीक्रेट चैट्स" जैसी कुछ सुविधाएं हैं. इसके मैसेज सेव नहीं होते हैं और इन्हें खुद ही डिलीट करने की सुविधा है. 2013 में टेलीग्राम को लॉन्च किया गया था. महज 5 साल के भीतर ही 2018 में इस ऐप के यूजर्स की संख्या 200 मिलियन पहुंच गई थी. टेलीग्राम की खास बात ये है कि यह ऐप आईओएस (IOS) के साथ Android, विंडो फोन (Windows Phone) और Desktop App को भी सपोर्ट करता है.
5/5