किताब की तरह मुड़ने वाला smartphone, वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में बहुत कुछ है खास!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 06, 2019 04:32 PM IST
स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान वहां पेश की जा रही नई टेक्नालॉजी और प्रोडक्ट्स को देखकर सभी हैरान हैं. सबसे ज्यादा खींचा है हुवावे (Huawei) कंपनी के फोर्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स (Mate X) ने. इसके अलावा वोडाफोन, एलजी और जेडटीएल के स्टॉल पर भी बड़ी तादात में लोग आ रहे हैं. मोबाइल कांग्रेस में ऐसे स्मार्टफोन और चश्मे लॉन्च किए जा रहे हैं, जिन्हें आंखों और हाथ के इशारे से कंट्रोल किया जा सकता है. एचएमडी ने एक ऐसा फोन लॉन्च किया है, जिसमें पांच रियर कैमरे हैं. आइए तस्वीरों में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की झलक देखें.
1/5
हुवावे का नया स्मार्टफोन Mate X
2/5
लोगों को अपनी ओर खींच रहा है एलजी का स्टॉल
TRENDING NOW
3/5
सोनी ने लॉन्च किया Xperia1
4/5