YouTube से घर बैठे कर सकते हैं कमाई, Step by Step समझिए कैसे करें शुरुआत
Written By: शुभम् शुक्ला
Wed, May 27, 2020 02:21 PM IST
आपने सुना होगा या कई लोगों को जानते होंगे, जो यू-ट्यूब (YouTube) से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. यूट्यूब ऑनलाइन कमाई (Earn Money Online) का सबसे बेहतर जरिया ही नहीं है. बल्कि, लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी है. आप बेहतर वीडियोज तैयार कर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर बेहतर कमाई कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे आप पार्ट टाइम ही नहीं, फुल टाइम के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं.
1/13
यू-ट्यूबर बनकर कमाएं पैसा
2/13
सबसे पहले यू-ट्यूब पर चैनल शुरू करें
यूट्यूब से कमाई करने का सबसे पहला स्टेप है, यूट्यूब चैनल शुरू करना. अपनी Gmail आईडी से यूट्यूब पर लॉग इन करना होगा. सर्च बार की दांई तरफ आपका अकाउंट होता है. वहां पर 'माय चैनल' ऑप्शन पर क्लिक करके उसे नाम भी दे सकते हैं. नाम देते वक्त ध्यान रखें कि नाम थोड़ा यूनिक हो और पहले से उस नाम का कोई और चैनल ना हो.
TRENDING NOW
3/13
अपने टैलेंट को पहचानें
यूट्यूब पर अपना चैनल बेहतर तरीके से चला रहे एक कंटेट क्रिएटर के मुताबिक इंटरनेट, कैमकॉर्डर के अलावा एडिटिंग की बेसिक जानकारी के अलावा सबसे जरूरी यह है कि आप अपने टैलेंट को पहचानें. तय करें कि आप किस तरह के वीडियो ऑनलाइन डालना चाहते हैं. तय होने के बाद यू-ट्यूब पर अपना चैनल बनाएं. यह चैनल मेल आईडी के जरिए तैयार होता है.
4/13
यूनिक आइडिया पर करें काम
यू-ट्यूब पर हर रोज लाखों वीडियो अपलोड हो रहे हैं. इसलिए आपको अपने वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए उसको यूनिक होना जरूरी है. आप अपने यूनिक आइडिया और यूजर फ्रेंडली कंटेंट से अपने वीडियो के व्यूज बढ़ा सकते हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वीडियो की क्वॉलिटी भी अच्छी होनी आवश्यक है. खराब वीडियो को लोग कम देखना पंसद करते हैं.
5/13
ज्यादा से ज्यादा वीडियो करें शेयर
6/13
कैसे मिलेंगे व्यूज?
7/13
डिजाइन भी है जरूरी
8/13
कैसे शुरू होगी आपकी कमाई?
कमाई के लिए सिर्फ इतना जरूरी नहीं कि Youtube पर वीडियो अपलोड कर दें. कमाई तब शुरू होगी, जब आप यूट्यूब के 'मॉनेटाइजेशन' प्रोग्राम के लिए अप्लाई करेंगे. अप्लाई करने के लिए आप बांईं ओर दिए गए 'चैनल' सेक्शन में जाएं. वहां आपको यह ऑप्शन दिखेगा. मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के यूट्यूब ने नियम बदल दिए हैं. क्लिक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी. इसके बाद करीब दो दिन के भीतर आपको अप्रूवल मिल जाएगा.
9/13
कमाई के लिए क्या है जरूरी?
कुछ साल पहले ही यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था. पहले यूट्यूब पर कमाई के लिए न्यूनतम 10 हजार व्यूज चाहिए होते थे, लेकिन नई पॉलिसी के तहत अब पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर वीडियोज कम से कम 4 हजार घंटे तक प्ले होने चाहिए. इसके अलावा आपके कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इन दोनों मानकों को पूरा करने के बाद ही आप यूट्यूब के जरिए कमाई के योग्य होंगे.
10/13
हर वीडियो करें मोनेटाइज
11/13
45:55 के रेशियो में यूट्यूब बांटता है प्रॉफिट
12/13
बैंक डिटेल्स करनी होंगी शेयर
अप्रूवल मिलने के बाद गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाएं. यहां अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन करें और अपनी बैंक डिटेल, एड्रेस या दूसरी जानकारी अपडेट करें. यूट्यूब आपको पहली पेमेंट तब ही भेजेगा, जब आप अपने वीडियोज के जरिए कम से कम 100 डॉलर कमा लेंगे. जैसे ही आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाएंगे, गूगल आपको भारतीय मुद्रा में 100 डॉलर भेजेगा, जो करीब 7500 रुपए होगा. हालांकि, इससे पहले गूगल एक पिन आपके एड्रेस पर भेजता है. इसे वेरीफाई करने के बाद ही गूगल पेमेंट जारी करता है.
13/13