Apple के सभी स्टोर बंद, Iphone की बिक्री पर पड़ सकता है असर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 19, 2020 09:53 AM IST
Apple के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. कंपनी ने कोरोनावायरस (CoronaVirus) के कारण अपने सभी स्टोर बंद करने का फैसला किया है. एप्पल इंक के सीईओ टिम कुक ने ग्रेटर चीन क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी स्टोर्स को 27 मार्च तक बंद करने की घोषणा की. साथ ही जून में होने वाला डेवलपर्स सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन होगा, ताकि महामारी की रोकथाम की जा सके.
1/6
महामारी नियंत्रण में
2/6
कोविड-19 महामारी
TRENDING NOW
3/6
एप्पल इंक की स्टोर्स
4/6
उत्पादन क्षमता
केवल होनान प्रांत में स्थित फोक्सकोन कारखाना 40 प्रतिशत की उत्पादन क्षमता दे सकता है. स्थानीय सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 6 मार्च तक होनान के फोक्सकोन कारखाने में 1.8 लाख मजदूर वापस आ गए. उत्पादन की बहाली दर 80 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है. साथ ही अधिकतर आपूर्तिकर्ताओं में उत्पादन की बहाली दर भी 80 प्रतिशत से अधिक है.
5/6
मैजिक की-बोर्ड का सपोर्ट
6/6