Amazon Sale का आखिरी दिन आज, स्मार्टफोन्स, TV समेत कई गैजेट्स पर मिल रही जबरदस्त छूट- जानें न दें ये मौका
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 10, 2022 05:46 PM IST
Amazon sale freedom festival sale 2022: अमेजन फ्रीडम सेल का आज यानी 10 अगस्त को आखिरी दिन है. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स फर बंपर छूट मिल रही है. अगर आपने इस सेल की शुरुआत को मिस कर दिया तो चिंता न करें. आखिरी दिन भी आप इस सेल में मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. अभी भी कई प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ लिस्ट किया गया है. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो प्रोडक्ट्स.
1/5
Ambrane 20000mAh Power Bank
2/5
Boat Stone 1000 Speaker
Boat Stone 1000 Speaker की कीमत 6,990 रुपये है, जिसे ऑफर के बाद 2,198 रुपए में खरीदा जा सकता है. यह एक ब्लूटूथ स्पीकर है, जो 14W स्टीरियो साउन्ड के साथ आता है. यह 8 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा करता है और इसमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी मिलती है. 8 घंटे के इस्तेमाल के लिए आपको इसे 4 घंटे के लिए चार्जिंग पर लगाना होगा.
TRENDING NOW
3/5
OnePlus U Series 4K LED Smart Android TV 65-इंच
आपके पास स्मार्ट टीवी OnePlus U Series 4K LED Smart Android TV को भी सस्ते में खरीदने का मौका हैं. कंपनी की इस स्मार्ट TV का रियल प्राइज 69,999 रुपए, जिसे आप ऑफर के बाद 61,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी इसके साथ बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ये देश में लगभग सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस को सपोर्ट करता है.
4/5
Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone
Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone के 8GB + 128GB वेरिएंट पर खास ऑफर मिल रहा है. इसकी कीमत 35,999 रुपये है लेकिन आप इस डिवाइस पर SBI कार्ड की मदद से 5,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके बाद ये फोन 30,999 रुपये का पड़ेगा. इस फोन में 120Hz True 10-bit AMOLED स्क्रीन है, जो HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में 120W फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी, Snapdragon 888 प्रोसेसर और 108MP का प्राइमरी कैमरा है.
5/5