2020 में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के सामने होंगी सुरक्षा की चुनौती, हैकर्स हो सकते हैं हावी
Online payment :अगले साल तक इनकी संख्या बढ़ेगी. सबसे खतरनाक हमले सर्विस देने वाली ई-कॉमर्स (e-commerce) कंपनी में सर्विस के तौर पर हो सकते हैं, जिसके चलते हजारों कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं.
एक्सपर्ट सुरक्षा टीमों को सलाह दी गई है कि वे नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें.(रॉयटर्स)
एक्सपर्ट सुरक्षा टीमों को सलाह दी गई है कि वे नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें.(रॉयटर्स)
ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी और एंटी-वायरस ब्रांड कैस्पर स्काई के शोधकर्ताओं ने चेताया है कि कई साइबर अपराध समूह 2020 में ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसिंग सिस्टम (Online payment processing system) को निशाना बना सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में तथाकथित जेएस-स्किमिंग को हमलावरों के बीच काफी लोकप्रियता मिली है. जेएस-स्किमिंग का मतलब होता है, ऑनलाइन स्टोर (online store) से भुगतान कार्ड डेटा चोरी करने की विधि. कैस्पर स्काई शोधकर्ताओं ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि वे वर्तमान में इस प्रकार के हमलों में शामिल कम से कम 10 अलग-अलग सक्रियक के बारे में जानते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल तक इनकी संख्या बढ़ेगी. सबसे खतरनाक हमले सर्विस देने वाली ई-कॉमर्स (e-commerce) कंपनी में सर्विस के तौर पर हो सकते हैं, जिसके चलते हजारों कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कैस्पर स्काई में सिक्योरिटी रिसर्चर यूरी नामेस्टनिकोव ने एक बयान में कहा कि यह वर्ष कई महत्वपूर्ण विकासों के लिए याद रखा जाएगा. 2018 के अंत में हमने जो भविष्यवाणी की थी, उसके अनुसार इसने नए साइबर क्रिमिनल समूहों को देखा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उन्होंने कहा कि साइबर हमलों में एंटीफ्राड सिस्टम को बायपास करने में मदद करने वाले डेटा पर साइबर अपराधियों ने अपना ध्यान केंद्रित किया है." नामेस्टनिकोव ने कहा कि बिहेवरल और बायोमेट्रिक्स डेटा की अंडरग्राउंड मार्केट में बड़ी मांग हैं. हमनें उम्मीद जताई थी कि जेएस-स्किमिंग जैसे हमलों में वृद्धि होगी जो कि हुई. 2020 के लिए वित्त उद्योग के संभावित प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा टीमों को हमारी सलाह है कि वे नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें."
06:33 PM IST