गेमिंग फोन, Buds Pro के साथ OnePlus ने पेश किए ये प्रोडक्ट्स- परफॉर्मेंस, बैटरी बैकअप के मामले में है सुपर्ब
OnePlus 10 Pro Smartphone Launch: वनप्लस 10 प्रो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग स्पीड, 80W SuperVOOC के साथ पेश किया गया है.
OnePlus 10 Pro Smartphone Launch: वनप्लस ने आज अपने इवेंट में अपना नया OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने 10 Pro Buds सिल्वर एडिशन और Bullets Wireless Z2 को भी भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी वनप्लस 10 प्रो को पहले ही चीन और ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुकी है. ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग स्पीड, 80W SuperVOOC के साथ पेश किया गया है.
OnePlus 10 Pro की कीमत और उपलब्धता
OnePlus 10 Pro को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है. वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है. (OnePlus 10 Pro price in India availability) दो कॉन्फिग्रेशन की तरह वनप्लस 10 प्रो में दो कलर ऑप्शन भी मिलेंगे, जो हैं- Volcanic Black और Emerald Forest. फोन की ओपन सेल 5 अप्रैल से Amazon India और Oneplus India की वेबसाइट पर शुरू होगी.
OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस 10 प्रो के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो ये 6.7 इंच QHD+ (1,440x3,216 pixels) कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz उपलब्ध है, जो एंड्रॉयड 12 के साथ 12.1 ColorOS के साथ काम करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्मार्टफोन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस पैनल दिया गया है. इसके अलावा, फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM मिलता है. वहीं, फोन की स्टोरेज 256GB तक की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
OnePlus 10 Pro कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें 2nd जनरेशन Hasselblad ट्रिपल रियर सेटअप मिलता है. फोन में 48MP का Sony IMX789 प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) सपोर्ट भी मिलता है. इसके साथ कैमरा सेटअप में 50MP का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर और 8MP का तीसरा कैमरा शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है.
OnePlus 10 Pro की बैटरी
OnePlus 10 Pro की बैटरी 5,000mAh की है, इसके साथ 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है. सिक्योरिटी के लिए वनप्लस के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है. शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं. फोन का डायमेंशन 163×73.9×8.55mm और भार 201 ग्राम है.
09:54 AM IST