Nothing Phone 2(a) Review: बिल्ट क्वालिटी में शानदार, कीमत भी है फिट- फिर दिक्कत क्या है?
Nothing Phone 2(a) Review: अगर आप गेमिंग, परफॉर्मेंस के लिए फोन ढूंढ रहे हैं तो Nothing Phone 2(a) खरीद सकते हैं. इसका कैमरा परफॉर्मेंस काफी खास है. खासकर गेमर्स के लिए ये फोन काफी दमदार है.
Nothing Phone 2(a) Review: भाई बजट में फोन चाहिए...तो मुझे नहीं लगता इससे अच्छा फोन कोई हो सकता है....Nothing Phone 2(a) ट्रांसपेरेंट डिजाइन और सबसे क्यूट चीज जो इसके साथ आई है न, वो है इसका सिम टूल इजेक्टर. Capsule की तरह इसकी बॉडी है...हमने इस फोन को 20 दिन तक रिव्यू किया. तो चलिए देखते हैं 27,999 रुपये खर्च करने के बाद क्या इस फोन में अच्छा मिलेगा और क्या बेकार मिलेगा. जानने के लिए पढ़िए पूरी Review.
Nothing Phone 2(a) Display
सबसे पहले बात करेंगे इसकी डिजाइन के बारे में. नथिंग का ये फोन भी बैक साइड से ट्रांसपेरेंट है. फ्लैट डिस्प्ले है. Amoled डिस्प्ले है, 120Hz Refresh Rate है. स्मूथली इसकी डिस्प्ले परफॉर्म करती है, तो Bloat Ware प्रॉबलम तो इसमें भूल जाइए वो नहीं आने वाली. बेजल्स स्लिम है, इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर है. and the Haptics are well tuned. 1300 nits की ब्राइटनेस है, जो की Outdoor भी काफी अच्छी परफॉर्म करती है.
स्ट्रॉन्ग गै बिल्ट क्वालिटी और धांसू हैं Speakers
YouTube पर गाने सुनने के बाद पता चला कि इसकी साउंड क्वालिटी काफी जबरदस्त है. वहीं बिल्ट की बात करें तो इसकी बॉडी प्लास्टिक की है. हल्का है फोन. लुक की वजह से ये काफी कूल लगता है. इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. व्हाइट और ब्लैक वेरिएंट. People who prefer darker tone...can go with this.
मिनिमल डिजाइन और Glyph Interface से है लैस
TRENDING NOW
मिनिमल डिजाइन है, Glyph Interface है. फोन 1 और 2 में बहुत ज्यादा दिए गए थे, लेकिन इसमें Glyph काफी मिनिमल दिए गए हैं. फ्रंट में Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन है, तो ओवर ऑल डिस्प्ले डिजाइन Amazing है.
कैमरे से हो जाएगा प्यार!
कैमरा फीचर्स की बाद करें तो इस फोन में मुझे सबसे अच्छा लगा इसका Wide Angle. साथ ही सेल्फी पिक्चर्स भी ये कमाल की देता है. लेकिन Low लाइट में इसकी पिकचर्स मुझे इतनी खास नहीं लगी. Frankly Speaking...इसके अलावा Protrait Mode में भी ये काफी अच्छी पिक्चर्स क्लिक करता है.
दमदार है Nothing Phone 2(a) की परफॉर्मेंस
BGMI हमने इसमें ढेड़ घंटे तक खेला, लेकिन ये हीट नहीं करा. क्योंकि इसमें है कमाल का MediaTek Dimensity 7200 Pro (4nm) प्रोसेसर. Antutu Score इसका 707,470 है. बैकग्राउंड में 24 से 25 ऐप्स रन हो रहे हैं फिर भी ये लैग नहीं करता है. इसमें 5000mAh बैटरी है, 45W चार्जिंग सपोर्ट है. Impressive battery है. अपडेट इसमें Nothing OS 2.5 है. Android 14 पर रन करता है.
Nothing Phone 2(a) Performance
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 7200 Pro 4nm)
बैटरी- 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सॉफ्टवेयर अपडेट- Nothing OS 2.5
रैम- 12GB + 2GB
स्टोरेज- 256GB
Android Version 14
खुद बनाओ Ringtone- Glyph Interface Composer
सबसे इंट्रस्टिंग पता है इस फोन में मुझे क्या लगा. आप न इसमें रिंगटोन्स कस्टमाइज कर सकते हैं.
GLyph Interface Composer में जाइए. वहां जाइए आपको जो ट्यून पसंद आ रही है उस पर टैप करें. और अब अपनी मर्जी से Ringtone बनाइए...Demo देखते हैं
मेरा फैसला (My Predict)
So, Guys No Bloatware, No Glance, Best Software, Impressive Battery Backup...Outstanding Performance देता है. अगर आप गेमिंग, परफॉर्मेंस के लिए फोन ढूंढ रहे हैं तो इसे खरीद सकते हैं.
08:17 PM IST