Motorola लॉन्च करेगा अपने नए स्मार्टफोन Moto Edge और Moto Edge+, जानें डिटेल
मोटो एज प्लस (Motorola Edge Plus) क्वालकॉम के टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है.
मोटोरोला ने अपने नए फोल्डेबल फोन रेजर (Motorola Razr) की सेल 6 मई से शुरू करने जा रहा है.
मोटोरोला ने अपने नए फोल्डेबल फोन रेजर (Motorola Razr) की सेल 6 मई से शुरू करने जा रहा है.
लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. मोटोरोला ने कहा है कि वह 22 अप्रैल को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज प्लस (Motorola Edge Plus) और मोटो एज (Motorola Edge) को लॉन्च करेगा.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें एक छोटा सा टीजर भी साझा किया है. इस टीजर में बताया गया है कि डिवाइस में 90-डिग्री कर्वड डिजाइन के साथ वॉटरफॉल डिस्प्ले होगा.
कंपनी द्वारा इस वर्ष की शुरुआत में मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में दोनों डिवाइस को पेश करने की उम्मीद थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मोटो एज प्लस (Motorola Edge Plus) क्वालकॉम के टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है, जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज के साथ आएगा. हैंडसेट के बड़ी 5,170 एमएएच की बैटरी के साथ एंड्रॉएड-10 पर चलने की उम्मीद है
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
स्मार्टफोन को पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो और कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और आठ मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।
इस सस्ते मोटो एज मॉडल (Motorola Edge) में कम शक्तिशाली हार्डवेयर देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सल मुख्य सेंसर हो सकता है. स्मार्टफोन में छह जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जा सकता है और इसी के साथ इसके क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर पर चलने की उम्मीद की जा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
6 मई से शुरू होगी Moto Razr की सेल
मोटोरोला ने अपने नए फोल्डेबल फोन रेजर (Motorola Razr) की सेल 6 मई से शुरू करने जा रहा है. पहले यह सेल 2 अप्रैल को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे रद्द करना पड़ा. मोटोरोला ने इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा है. इस फोन की कीमत 1,24,999 रुपये है.
09:38 PM IST