50 MP कैमरा, लोहे से कम नहीं बॉडी, लॉन्च हुआ Moto Edge 50 Neo, कीमत 25000 रुपए से कम
Moto Edge 50 Neo Launch: मोटोरोला ने अपना दमदार स्मार्टफोन Moto Edge 50 Neo Launch कर दिया है. ये स्मार्टफोन न सिर्फ कंपनी का सबसे मजबूत बल्कि सबसे हल्का स्मार्टफोन है. जानिए फीचर्स और कीमत.
Moto Edge 50 Neo Launch: मोटोरोला ने अपना दमदार स्मार्टफोन Moto Edge 50 Neo Launch कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात की इसकी लोहे जैसी बॉडी है. इसके बावजूद कंपनी ने दावा किया है कि भारत का सबसे हल्का स्मार्टफोन है. साथ ही पानी और धूल से बचाव के लिए इसे IP68-रेटिंग मिली है. कंपनी ने इससे पहले दावा किया था कि फोन गिरने, ज्यादा तापमान और नमी को भी सहन कर लेता है. इसके साथ ही इस प्रीमियम स्मार्टफोन का कैमरा मोटोरोला के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Moto AI से लैस है. स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपए से शुरू है. फ्लिपकार्ट और Motorola.in पर इसकी सेल 24 सितंबर से शुरू होगी.
Moto Edge 50 Neo Launch: मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड स्मार्टफोन, 6.4 इंच का HD डिस्प्ले
मोटोरोला के मुताबिक Moto Edge 50 Neo फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड (MIL-STD 810H) है, यानी यह काफी मज़बूत और टिकाऊ है. साथ ही यह भारत का सबसे हल्का IP68 MIL-810H सर्टिफाइड फोन है. फीचर्स की बात करें तो मोटो के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एचडी LTPO डिस्प्ले है. इसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में AI स्टाइल लिंक और AI मैजिक कैनवस फीचर दिए हैं. ये एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करेगा.
Moto Edge 50 Neo Launch: स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स, 50 MP रियर कैमरा
Moto Edge 50 Neo में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, जो OIS को सपोर्ट करता है. वहीं, दूसरा टेलीफोटो कैमरा 10 MP और तीसरा 13 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इसके अलावा 30X AI जूम भी है. स्मार्टफोन में 4310mAh की बैटरी है, जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन 8GB+256GB मेमोरी वेरिएंट में आएगा.
Moto Edge 50 Neo Launch: पांच साल का सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेगा पांच फीसदी कैशबैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Moto Edge 50 Neo में पांच साल का सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन ग्रेज़ी, लाटे, नॉटिकल ब्लू, पोइनसियाना कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक का क्रेडिट करने पर Motorola Edge 50 Neo पर पांच फीसदी कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए या 10 फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी. 4000 रुपए प्रति माह नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर मिलेगा.
04:03 PM IST