क्या खूब दिखता है Moto का ये अपकमिंग फोन, धांसू लुक्स और फीचर्स के साथ इस दिन लेगा मार्केट में एंट्री
Motorola Edge 40 Launch Date: कंपनी की तरफ से फ्लिपकार्ट पर रिलीज किए गए ऑफिशियल टीजर की मानें तो कंपनी अपने नए डिवाइस Motorola Edge 40 को स्लिम डिजाइन के साथ उतारेगी.
Motorola Edge 40 Launch Date: मोटोरोला अपने फैंस को जल्द ही एक ऐसा स्मार्टफोन देने जा रहा है, जो लुक्स के साथ-साथ फीचर्स में भी धांसू होने वाला है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 40 है. इसकी कंपनी ने लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. कस्टमर्स इसे लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर एक समर्पित माइक्रोसाइट है, जो कुछ की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करती है. अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो जानिए डिवाइस से जुड़ी जानकारी.
Moto Edge 40 कब देगा भारत में दस्तक?
मोटो का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 40 23 मई को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसकी कंपनी ने एक पिक्चर भी शेयर की है. कंपनी के नए डिवाइस Moto Edge 40 को लेकर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर नई डीटेल्स स्पॉट की गई हैं. कंपनी की तरफ से फ्लिपकार्ट पर रिलीज किए गए ऑफिशियल टीजर की मानें तो कंपनी अपने नए डिवाइस Motorola Edge 40 को स्लिम डिजाइन के साथ उतारेगी. इंडियन यूजर्स के लिए मोटो की Edge 40 Series पहली डिवाइस होगी. इंडिया में लॉन्च से पहले कंपनी इसे यूरोपीय मार्केट में पेश कर चुकी है.
Motorola Edge 40 स्पेफिकेशंस
Moto के इस नए Edge 40 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2400 X 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगा. इसी के साथ 6.55-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले होगा. फोन MediaTek Dimensity 8020 SOC पर बेस्ज है. जिसे माली-जी77 एमसी9 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. Edge 40 Android 13 OS आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.
Motorola Edge 40 की बैटरी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Motorola Edge 40 में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है. खास बात ये है कि मोटो की नई डिवाइस 68W चार्जर के साथ 10 मिनट में चार्ज होने के दावे के साथ लाया जा रहा है. फोन को 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Motorola Edge 40 का कैमरा
Motorola Edge 40 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी, OIS के साथ 50MP और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा होगा.
Motorola Edge 40 कलर ऑप्शंस
मोटो की इस स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शंस Nebula Green, Eclipse Black और Lunar Blue में लॉन्च किया जा सकता है. फोन को मेटल फ्रेम और लेदर बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इंडियन मार्केट के लिए कंपनी का नया स्मार्टफोन IP68 Rating के साथ लाया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:26 PM IST