6.72 इंच डिस्प्ले, 108MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुई Realme 10 Pro सीरीज, जानिए फीचर्स से लेकर सबकुछ
Realme 10 Pro Plus, Realme 10 Pro 5G launched in India: रियलमी ने इस सीरीज के साथ Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 भी ऑफिशियली लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में.
Realme 10 Pro Plus, Realme 10 Pro 5G launched in India: भारतीय बाजार में रियलमी (Realme) ने अपनी मोस्ट अवेटेड डिवाइस को लॉन्च कर दिया है. आज यानी 8 दिसंबर को हुए लाइव इवेंट में कंपनी ने अपने दोनों स्मार्टफोन Realme 10 Pro और Realme 10 Pro 5G लॉन्च किए हैं. MediaTek Dimensity 1080 के साथ आने वाली ये पहली स्मार्टफोन सीरीज है. रियलमी ने बीते महीने अपनी इस सीरीज को चीनी बाजार में लॉन्च किया था. इन 5G फोन में आपको 108 का कैमरा, 12GB तक RAM जैसे फीचर्स मिलेंगे. रियलमी ने इस सीरीज के साथ Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 भी ऑफिशियली लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में.
रियलमी 10 प्रो फीचर्स (Realme 10 Pro Features)
- 6.73 इंच का FHD+LCD डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट
- डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन
- QualComm Snapdragon 695 प्रोसेसर
- 8GB LPDDR4X RAM, 128GB तक UFS 2.2 का स्टोरेज सपोर्ट
- RAM को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं
- 5000mAh बैटरी
- 33W Dart चार्ज सपोर्ट
- बैक में दो कैमरा
- 108MP का प्राइमरी, 2MP का मैक्रो सेंसर
- 16MP का सेल्फी कैमरा
- Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0
रियलमी 10 प्रो प्लस फीचर्स (Realme 10 Pro+ Features)
- 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
- पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले
- 120Hz हाई रिफ्रेश रेट
- MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर
- 12GB तक LPDDR4x RAM, 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज
- बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर
- 108MP का प्राइमरी कैमरा
- इसका कैमरा फास्ट इमेज प्रोसेसिंग को सपोर्ट करता है
- यह एक मिनट में 91 फोटो क्लिक कर सकता है
- 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर
- सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है
- 5,000mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग
- Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0
रियलमी 10 प्रो सीरीज कीमत (Realme 10 Pro Series Price in India)
रियलमी 10 प्रो को दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है. फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 19,999 रुपए में आता है. फोन की पहली सेल 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रियलमी ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल साइट पर आयोजित की जाएगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके साथ ही Realme 10 Pro+ को तीन स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है. इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है. फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट्स 25,999 रुपए और 27,999 रुपए में भी लॉन्च किया है. फोन की पहली सेल 14 दिसंबर दिन के दोपहर 12 बजे Flipkart और रियलमी के स्टोर पर आयोजित की जाएगी. Realme 10 Pro Series के दोनों फोन तीन कलर ऑप्शन- Hyperspace, Dark Matter और Nebula Blue में आते हैं.
01:26 AM IST