48MP कैमरा, 128GB स्टोरेज वाले Poco X5 5G फोन की फर्स्ट सेल आज- जानिए ऑफर्स और खूबियां
POCO X5 5G first sale today: Poco X5 5G स्मार्टफोन की आज से सेल शुरू हो जाएगी. इस स्मार्टफोन को 2,000 की छूट और कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. जानिए कीमत और खूबियां
POCO X5 5G first sale today: Poco ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना कम कीमत वाला Poco X5 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. शानदार फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन में मिलती है सुपर AMOLED डिस्प्ले. इसके अलावा, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी मिलती है. आज इस स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल है, जहां ऑफर्स के साथ इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और ऑफर्स.
Poco X5 5G की कीमत और ऑफर्स
Poco X5 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेजड वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए थी. लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस पर 9% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसे 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपए की छूट मिल रही है. इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 21 मार्च से शुरू होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
POCO X5 5G के स्पेसिफिकेशन
POCO X5 5G मोबाइल फोन 6.67 इंच का पंच होल सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है. पावर के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर और 8GB तक RAM व 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं, यह स्मार्टफोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरा डिटेल
पोको का नया डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें प्राइमरी लेंस 48MP का है. इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 13MP का कैमरा मिलता है.
बैटरी और अन्य फीचर
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए पोको एक्स 5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं.
10:17 AM IST