कम कीमत, 5000mAh बैटरी और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Moto e22s- जानिए सभी खूबियां
Moto E22s Smartphone launched in India: मोटो ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसमें आपको 4GB RAM, 5000mAh बैचरी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
Moto E22s Smartphone launched in India: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मार्केट में अपने ई सीरीज का लेटेस्ट एडिशन पेश किया है, जो कि एंट्री-लेवल कैटेगिरी में आता है. इसे 4GB RAM, 5000mAh बैचरी, MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस फोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजलूशन 720*1600 पिक्सल है. खास बात ये है कि आप फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ज के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Moto e22s की कीमत और सेल
मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट के अंदर उतारा है. इस स्मार्टफोन को आप 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे दो कलर Arctic Blue और Eco Black ऑप्शंस में उतारा है. Moto E22s की पहला सेल 22 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Fluid, stylish and super-performer- It’s the #motoe22s. Enjoy a Brilliant 90Hz Display, a stylish Premium Design, 16MP AI Camera, easy access with Side Fingerprint Sensor, Android™ 12 & much more at just ₹8,999. Sale starts 22nd October on @flipkart & at leading retail stores
— Motorola India (@motorolaindia) October 17, 2022
Moto E22s की स्पेसिफिकेशन
मोटो के इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. डिस्प्ले का रेजलूशन 720*1600 पिक्सल है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. ये MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है. कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल कैमरा मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है. दूसरा कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है. इसके साथ इलमें 4G RAm और 64GB स्टोरेज दी गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Moto e22s फोन की बैटरी की बात करें, तो वो इसमें 5000mAh दी हुई है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज पर 2 जिन तक चलाया जा सकता है. डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट के लिए इसमें IP52 रेटिंग मिलती है. वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में साइज माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
01:30 PM IST