MWC 2023: नोट विजिट, Wear OS शॉर्टकट जैसे कमाल के फीचर्स लेकर आया Google- जानिए कैसे करेंगे काम
MWC 2023: कंपनी का कहना है कि इन फीचर्स के रिलीज होने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी खास हो जाएगा. आइए जानते हैं कैसे करेंगे ये फीचर्स काम.
MWC 2023: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने एंड्रॉयड यूजर्स को तोहफा दिया है. कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World COngress) इवेंट के दौरान यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर रिलीज करने का ऐलान किया है. इनमें नोट विजिट, Wear OS शॉर्टकट, न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि इन फीचर्स के रिलीज होने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी खास हो जाएगा. आइए जानते हैं कैसे करेंगे ये फीचर्स काम.
नोट विजिट (Note Widget)
इस फीचर के नाम से साफ जाहिर होता है कि इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स फोन की स्क्रीन पर अपने जरूरी नोट्स ऐड कर सकेंगे. यूजर्स को नोट विजिट में बैकग्राउंड कलर से लेकर इमेज तक ऐप करने का ऑप्शन मिलेगा. वहीं यूजर्स यहां से सीधा अपने फोन की स्क्रीन पर टू-डू लिस्ट चेक कर पाएंगे. उन्हें बार-बार नोट्स ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Wear OS शॉर्टकट (Wear OS Shortcut)
Wear OS के यूजर्स नए शॉर्टकट फीचर के माध्यम से सीधे अपने वॉच में नोट्स बना सकेंगे. इसको यूज करने के लिए यूजर्स को शॉर्टकट पर टैप करना होगा. इसके बाद की-बोर्ड के जरिए नोट बना सकेंगे. इसके अलावा, यूजर्स को नए साउंड के साथ कई डिस्प्ले मोड भी मिलेंगे.
गूगल ड्राइव (Google Drive)
यूजर्स स्टाइलस का इस्तेमाल करके Google Drive ऐप में पीडीएफ को मूल रूप से एनोटेट कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को मार्कर, पेन, हाइलाइटर, इरेजर, अनडू और रीडू जैसे टूल इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी. वहीं, एनोनेट हुए डॉक्यूमेंट को हाइड भी किया जा सकेगा.
Google Meet में मिलेगा न्वाइज कैंसिलेशन फीचर
गूगल मीट में पहले से ही चुनिंदा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए न्वाइज कैंसिलेशन फीचर मौजूद है. अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि यह फीचर जल्द सभी यूजर्स को मिलेगा. यूजर्स इस फीचर के जरिए बिना बाहरी आवाज के ऑनलाइन मीटिंग कर सकेंगे.
बढ़ा सकेंगे क्रोम में कंटेंट का साइज
गूगल के अनुसार, अब क्रोम में कंटेंट के साइज को पिंच-टू-जूम के जरिए 300 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके अलावा, क्रोम में यूजर्स को डिफॉल्ट साइज सेट करने की सुविधा भी मिलेगी.
ChromeOS में आया फास्ट पेयर फीचर
कंपनी के अनुसार, फास्ट पेयर फीचर को क्रोमबुक यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. यूजर्स इस फीचर के माध्यम से ब्लूटूथ इयरफोन को फटाफट डिवाइस से कनेक्ट कर सकेंगे. वहीं, Gboard में भी किचन इमोजी को जोड़ा गया है.
Google Wallet में आए एनिमेशन
टैप टू पे गूगल वॉलेट के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है. अब यूजर्स को पेमेंट करने के दौरान पेंगुइन और अन्य जानवरों के एनिमेशन देखने को मिलेंगे.
05:39 PM IST