iQoo 11 5G Sale in India: iQoo के 5G फोन की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानें Features और Price
iQOO 11 5G के 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 59,999 रुपए, और 16GB + 256GB वेरियंट की कीमत 64,999 रुपए है.
iqoo 11 5G
iqoo 11 5G
आज 13 जनवरी 2023 से भारत में iQOO 11 5G की सेल शुरू हो गयी है. iQOO 11 5G अभी केवल अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए ही उपलब्ध है. iQoo 11 5G देश के सबसे महंगे और सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स में से एक है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स में क्या खास है और कंपनी ने इसकी कीमत क्या रखी है.
The sale for India’s Fastest Smartphone* with 2K E6 AMOLED Display is live now on @amazonIN! Grab the all-new #iQOO11 5G, starting at ₹51,999* only.
— iQOO India (@IqooInd) January 13, 2023
Buy Now - https://t.co/ldf4ieWW1t
*Inclusive of Bank Offer & Exchange on https://t.co/jMVMKGx1uR#MonsterInside #AmazonSpecials pic.twitter.com/hNvggLVgCa
iQOO 11 5G Price: iQOO 11 5G की कीमत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
iQOO 11 5G के 8GB + 256GB वेरियंट की कीमत 59,999 रुपए, और 16GB + 256GB वेरियंट की कीमत 64,999 रुपए है. साथ ही फोन के साथ कंपनी HDFC और ICICI बैंक कार्ड ऑफर में 5,000 रुपए की अतिरिक्त छूट देने वाली है, जिससे iQOO 11 5G के 8GB+256GB की कीमत 54,999 रुपए और 16GB+256GB की कीमत 59,999 रुपए हो जाएगी.
iQOO 11 5G की स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 11 5G में 6.78 इंच की E6 एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रिजॉल्यूशन 2K है. डिस्प्ले के साथ LTPO 4.0, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 1.07 बिलियन कलर्स, DCI-P3 कलर गैमोट, 1800 निट्स तक ब्राइटनेस और 1440Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिलता है.
फोन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16GB तक LPDDR5X RAM के साथ 512 GB तक का स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. फोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन के साथ आता है. कंपनी इसके साथ तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट देने वाली है.
iQOO 11 5G का कैमरा
iQOO 11 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 सेंसर मिलता है. प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है. इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर और तीसरा f/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का 2x पोर्ट्रेट-टेलीफोटो सेंसर का सपोर्ट मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है. कैमरे के साथ वीवो का नया V2 कस्टम Image Signal Processor (ISP) का सपोर्ट भी है.
iQOO 11 5G की बैटरी
iQOO 11 5G में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, डुअल 4जी VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:37 PM IST