सावधान! Microsoft के यूजर हैं तो पढ़ें ये खास खबर, आपके लिए है जरूरी
Microsoft: शनिवार को माइक्रोसॉफ्ट ने एक ईमेल अधिसूचना के जरिए अपने प्रभावित उपयोगकर्ताओं को कहा कि उसे कुछ उपयोगकर्ताओं के वेब आधारित ई-मेल अकाउंट्स साइबर अपराधियों द्वारा अनधिकृत एक्सेस किए जाने की जानकारी मिली है.
कंपनी ने उपयोगकर्ताओं से लॉग इन पासवर्ड बदलने का आग्रह किया है. (रॉयटर्स)
कंपनी ने उपयोगकर्ताओं से लॉग इन पासवर्ड बदलने का आग्रह किया है. (रॉयटर्स)
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कुछ वेबमेल उपयोगकर्ताओं को संभावित हैकर हमले को लेकर आगाह किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स गैरकानूनी रूप से उपयोगकर्ताओं के मेल अकाउंट्स को हैक कर सकते हैं. शनिवार को माइक्रोसॉफ्ट ने एक ईमेल अधिसूचना के जरिए अपने प्रभावित उपयोगकर्ताओं को कहा कि उसे कुछ उपयोगकर्ताओं के वेब आधारित ई-मेल अकाउंट्स साइबर अपराधियों द्वारा अनधिकृत एक्सेस किए जाने की जानकारी मिली है. कंपनी ने कहा है कि अनधिकृत एक्सेस के जरिए अनधिकृत पार्टी माइक्रोसॉफ्ट उपयोगकर्ता के अकाउंट्स, ई-मेल एड्रेस, फोल्डर का नाम, ई-मेल सब्जेक्ट लाइन जैसी जानकारियां चोरी कर सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने उपयोगकर्ताओं से लॉग इन पासवर्ड बदलने का आग्रह करते हुए कहा, "इस असुविधा के लिए माइक्रोसॉफ्ट शर्मिंदा है." माइक्रोसॉफ्ट ने हैकिंग पीड़ितों को अपने डेटा सुरक्षा अधिकारी से बातचीत के जरिए मदद करने की पेशकश भी की है, जिससे की उन्हें अपने अकाउंट्स की बेहतर सुरक्षा में मदद मिल सकें. बताया जाता है कि हैकर्स ने 1 जनवरी 2019 और 28 मार्च 2019 के बीच अनधिकृत एक्सेस किया है.
07:52 PM IST